हर रोज़ लाखों लोग ट्रेन से सफ़र करते हैं। सोचिए कि आप ट्रेन से कहीं जा रहे हैं और तभी आपको पता चले कि एक शराबी आदमी ट्रेन के इंजन में घुस गया है और खुद को लोको पायलट समझकर ट्रेन खुद चलाने पर अड़ा है, तो आपकी क्या हालत होगी? शायद आपके साथ ऐसा न हुआ हो, लेकिन ग्वालियर में कुछ ऐसा ही हुआ। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हाई वोल्टेज ड्रामा होता दिख रहा है। आइए आपको वीडियो के बारे में बताते हैं और उसके बाद मामले की जानकारी देंगे।
"आज ट्रेन तेरा भाई चलाएगा !"
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) August 12, 2025
सोमवार शाम ग्वालियर से कैलारस जाने वाली मेमू ट्रेन में एक व्यक्ति ट्रेन के इंजन में घुस गया।
लोको पायलट की सीट पर बैठते बोला, आज गाड़ी तेरा भाई चलाएगा।
वह लोको पायलट से ट्रेन चलाने की जिद पर अड़ गया।
तीन-चार स्टाफ ने बलपूर्वक उसे बहार निकला। उतरते… pic.twitter.com/sx7sprI0rS
वायरल वीडियो में क्या दिखाया गया है?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति ट्रेन दिखाकर बता रहा है कि एक अनजान आदमी उसमें आकर बैठ गया है और जनता इससे परेशान है। इसके बाद वह फ़ोन ट्रेन के पास ले जाता है और उस व्यक्ति को दिखाता है जो लोको पायलट की सीट पर जाकर बैठ गया है। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति असली लोको पायलट को भी दिखाता है और कहता है कि उस व्यक्ति ने उसे पीटा है। वीडियो में वह व्यक्ति कुछ बोलता हुआ दिख रहा है लेकिन उसकी बातें साफ़ समझ में नहीं आ रही हैं।
आपको बता दें कि यह घटना ग्वालियर रेलवे स्टेशन की है। नशे में धुत एक शख्स लोको पायलट की सीट पर बैठ गया। दरअसल, ग्वालियर मेमू ट्रेन स्टेशन से रवाना होने वाली थी और तभी वह शख्स इंजन में बैठ गया, जिससे यात्रा कर रहे यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई। अगर वह इंजन से किसी भी तरह की छेड़छाड़ करता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। यह ड्रामा वहां करीब 10 मिनट तक चलता रहा और उसके बाद आरपीएफ ने उस शख्स को ट्रेन से उतार लिया। इस ड्रामे के चलते ट्रेन आधे घंटे बाद वहां से रवाना हुई।
You may also like
दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष ने सदन नहीं चलने दिया : गुलाम अली खटाना
डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए संपत्तियों का आकलन करने के लिए ट्राई ने मैनुअल किया जारी
Samvardhana Motherson को लगा झटका! Q1 Results में मुनाफा 39% से गिरा इसके बावजूद शेयर 3% चढ़ा
जींद : राहुल गांधी और इंडी गठबंधन देश को कमजोर करना चाहते हैं: देवेंद्र चतरभुज अत्री
पुलिस लाइन जींद में हुई स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल