उत्तरकाशी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . साइबर ठग अब आई ए एस स्तर के अधिकारियों के नाम पर भी ठगी करने लगे है. नया मामला उत्तरकाशी से सामने आया है. जिलाधिकारी उत्तरकाशी प्रशांत आर्य के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से ठगी का प्रयास किया गया.
साइबर अपराधियों एवं कुछ शरारती तत्वों ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए उनके नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया दिया है. जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने स्पष्ट किया है कि यह अकाउंट उनका आधिकारिक या व्यक्तिगत अकाउंट नहीं है, और इसका उनसे कोई संबंध नहीं है.
इस फर्जी अकाउंट से यदि आम जनता को फ्रेंड रिक्वेस्ट अथवा मैसेंजर के माध्यम से मैसेज आता है तो उस पर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया न दें. उन्होंने बताया कि उक्त फर्जी आईडी की जांच के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like

सतीश शाह ने मौत से 2 घंटे पहले रत्ना पाठक से की थी बात, जेडी मजीठिया का खुलासा, बताया एक्टर ने उनसे क्या कहा था

एनडीए के लोग पहले बताएं कि उनका 'सीएम फेस' कौन होगा : तेजस्वी यादव

Rovman Powell बांग्लादेश के खिलाफ पहले T20I में रच सकते हैं इतिहास, WI का एक क्रिकेटर ही बना पाया है ये रिकॉर्ड

दक्षिण कोरिया: पूर्व फर्स्ट लेडी भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रही स्पेशल काउंसिल टीम में 2 पूर्व जज शामिल

इटानगर में उल्फा का कैडर गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद





