जींद, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने बताया कि नरवाना के अलावा सभी ब्लाक में प्रथम चरण में एक-एक गांव को जल संरक्षण के क्षेत्र में रोल मॉडल गांव बनाया जाएगा ताकि ब्लाक के अन्य गांव को रोल मॉडल गांव का उदाहरण देकर जल संरक्षण के प्रति सशक्त गांव बनाया जा सके. इन गांव में हर घर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी और हर नल पर टेप लगी होगी. गांव को लीकेज फ्री व अस्वच्छ कनैक्शन से मुक्त किया जाएगा.
जिला सलाहकार रणधीर मताना शुक्रवार को गांव सिंगवाल में जल संरक्षण अभियान के तहत ग्राम जल एवं सीवरेज समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने समिति के कार्यों व अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया. इस मौके पर ग्रामीणें को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई. बैठक में मौजूद रहे सरपंच प्रदीप कुमार ने कहा कि हर घर में नलों पर टेप लगाने से ही जल संरक्षण अभियान कारगर साबित होगा और इसके लिए सभी को सामूहिक प्रयास करना होगा. सरपंच प्रदीप कुमार ने कहा कि गांव पेयजल संरक्षण, स्वच्छता, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ व पौष्टिक आहार में इस अभियान के माध्यम से एक मिसाल कायम करेगा. गांव में पेयजल को बर्बाद होने से रोका जाएगा. इसके लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व ग्राम पंचायत द्वारा गांव में जितने भी खुले नल चल रहे हैं, उन पर टेप लगवाई जाएगी.
ग्रामीणें को इस बारे में जागरूक भी किया जाएगा की वे अपनी जरूरत के मुताबिक जल का प्रयोग करें और उसके बाद नल को बंद कर दें. उन्होंने ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों को संबोधित करेत हुए कहा कि यह समिति विभाग व ग्रामीणों के बीच कड़ी का काम करेगी. इस मौके पर खंड समन्वयक सुरेंद्र कुमार ने ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों को उनके कार्यों व अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया.
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
Shocking: 15 साल की लड़की को नशीला पदार्थ खिलाकर 18 महीने तक बार बार रेप, फिल्म में काम दिलाने का लालच
भारत बनाम वेस्टइंडीज : फैंस को उम्मीद, मुकाबले के तीसरे ही दिन जीत दर्ज करेगी टीम इंडिया
Rajasthan: गृहमंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर को आएंगे जयपुर, करेंगे इस खास काम की...
भूमध्यसागर से कॉकस तक... तुर्की के करीब भारतीय नौसेना बार बार भेज रही युद्धपोत, ये तीन देश कैसे कर रहे भारत की मदद?
Akshaya Navami 2025 : इस दिन बन रहा है खास योग, मां लक्ष्मी और विष्णु की पूजा से बरसेगा धन