नई दिल्ली, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी की स्वर्गीय मां काे अपशब्द कहे जाने के विराेध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार काे कांग्रेस के खिलाफ मयूर विहार और उत्तर पश्चिम जिले में विरोध प्रदर्शन आयाेजित किया। उन्होंने इस बाबत संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से देश से माफी मांगने को भी कहा।
इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने माैजूद जनसमूह काे संबाेधित करते हुए कहा कि बिहार में कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री की स्वर्गीय मां को अपशब्द कहना सिर्फ उनका ही नहीं बल्कि बेटाें काे जन्म देने वाली सभी माताओं का अपमान हैै। उन्हाेंने कहा कि विराेध प्रदर्शन सिर्फ मयूर विहार जिले में ही नहीं बल्कि दिल्ली के सभी 14 जिलों में आयाेजित किया गया हैं। उन्हाेंने कहा कि इस बयान काे लेकर दिल्लीवालों में कांग्रेस के प्रति काफी गुस्सा है और जब तक राहुल गांधी देश से माफी नहीं मांगते तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस हो या फिर राष्ट्रीय जनता दल में से किसी भी पार्टी के मंच से देश के प्रधानमंत्री की माता के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग मात्र संयोग नहीं बल्कि यह कांग्रेस की राजनीति है। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस के हताश नेता प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने से बाज नहीं आते।
सचदेवा ने कहा कि कांग्रेस का नरेन्द्र मोदी के देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद इस इस तरह की बयानबाजी का लंबा इतिहास रहा हैैं जिसके तहत आए दिन कांग्रेस नेता अपशब्दों का प्रयोग करके अपनी मानसिकता का परिचय देते रहते हैं।
मयूर विहार के जिला अध्यक्ष विजेंद्र धामा के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री विनोद बछेती, जिला सह प्रभारी नरेश वशिष्ठ, विधायक रवि नेगी और रविकांत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like
Jokes: एक शराबी सुबह-सुबह एटीएम में गया, शराबी - एटीएम में पैसे हैं क्या...? गार्ड - हां हैं...! पढ़ें आगे..
CAFA नेशंस कप में भारत का कमाल, थापा के गोल से टूर्नामेंट में तीसरी पोजिशन पक्की
Ayushman Vay Vandana Card: आपके घर में भी बड़े बुर्जग तो इस योजना का होना चाहिए पता
सुबह की चाय से सेहत को खतरा, जानिए बचने के आसान उपाय!
बुढापे तक रहना चाहते` है जवान तो रात को रोज सेवन करें सिर्फ इस चीज का चमत्कार न हुआ तो कहना