अशोकनगर, 01 मई जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टरों की समय सारणी अंकित हो, अस्पताल से ड्यूटी के समय गैर हाजिर रहने वाले डॉक्टर और स्टाफ को नोटिस जारी किए जाएं. इस तरह के निर्देश कलेक्टर आदित्य सिंह ने गुरुवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के पश्चात सिविल सर्जन डॉ.देवेश भार्गव को दिए.
कलेक्टर आदित्य सिंह ने इस दौरान औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी लेने के साथ ही सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरस्थ रखे जाने के निर्देश सिविल सर्जन को दिये. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर को चेक कर डॉक्टर एवं स्टाफ की उपस्थिति को देखा. निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गये स्टाफ कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किये जाने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए. उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत करते हुए
अस्पताल प्रबंधन द्वारा किये गये प्रबंधों, स्वास्थ्य सुविधाएं एवं डॉक्टरों की उपस्थिति के बारे में चर्चा की. इस दौरान उन्होंने मरीजों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि समय पर मरीजों के लिये चाय,नास्ता,भोजन समय पर उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाएं. साथ ही उन्होंने अस्पताल में नियमित रूप से साफ-सफाई समय पर
हो यह सुनिश्चित किया जाएं. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि अस्पताल का समय-समय पर निरीक्षण करते रहे,डॉक्टर समय पर उपस्थित हो यह सुनिश्चित किया जाएं. उन्होंने निर्देशित किया कि डॉक्टरों की नेम प्लेट सहित वार्डों में स्टाफ डयूटी की सम्पूर्ण समय सारणी की जानकारी अंकित किये जाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने स्पष्ट रूप से सिविल सर्जन को हिदायत दी कि जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में सुधार हो तथा चिकित्सक समय पर अपनी स्वास्थ्य सेवाएं दें. जिससे मरीजों को अपने इलाज के लिए परेशान न होना पड़े.
—————
/ देवेन्द्र ताम्रकार
You may also like
पहलगाम हमला: अमेरिका ने कहा, "भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करते हैं"
जावेद अख्तर ने कहा- ट्रोलर्स को पता होना चाहिए कि यदि खुद के साथ कोई...
सुबह वक्त खाली पेट सौंफ खाने से जड़ से खत्म हो जाते है यह 3 रोग
Pahalgam Attack के बाद राजस्थान के इस जिले में धरपकड़ अभियान तेज, सर्राफा बाजार में काम कर रहे संदिग्ध कारीगरों से पूछताछ शुरू की
मेथीदाने का कमाल: मोती से मोती कमर को पतला करे। जरूर देखें 〥