जौनपुर, 02 नवम्बर (Udaipur Kiran) . जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र ने sunday को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, विकास खंड अधिकारियों एवं एडीओ पंचायत के साथ विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की.
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी, विकास खंड अधिकारियों को निर्देशित किया कि फार्मर रजिस्ट्रेशन (किसान पंजीकरण) कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए. उन्होंने कहा कि यह कार्य किसानों के हित से जुड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण दायित्व है, इसे समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाए.
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो भी लेखपाल या संबंधित अधिकारी अपने दायित्वों के प्रति उदासीनता या शिथिलता बरतेगा, उसके विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए तथा प्रगति की नियमित समीक्षा अनिवार्य रूप से की जाए.
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की फसलों की क्षति का आकलन शीघ्र कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि पात्र किसानों को समय से राहत प्रदान की जा सके.
उन्होंने “विकसित भारत, विकसित Uttar Pradesh @2047” की संकल्पना को साकार करने हेतु समर्थ पोर्टल पर 12 सेक्टर एवं 3 थीम के अंतर्गत जनसामान्य से सकारात्मक सुझाव प्राप्त करने के लिए सक्रिय पहल करने के भी निर्देश दिए. इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राम अक्षयबर उप ज़िलाधिकारीगण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like

Foreign Liquor: सरकारी दुकान में हो रहा था गोरखधंधा, छापा पड़ा तो 'इंपोर्टेड महंगी शराब' की खाली बोतलों में यह काम हो रहा था

मृदुल तिवारी ने 'सैयारा' की खोली पोल, बताया थिएटर्स में रोने वाले लोगो थे इन्फ्लुएंसर्स, आशनूर बोलीं- PR स्टंट

Kartik Purnima 2025: जाने कार्तिक पूर्णिमा के दिन जलाएं जाने चाहिए कितने दीये, कब और कैसे करें दीपदान

उमराह के लिए गई महिला को सऊदी सुरक्षाकर्मी ने दिया धक्का, हाजी से हाथापाई, मक्का में 'बदतमीजी' के वीडियो पर दुनिया आगबबूला

उबलाˈ अंडा या आमलेट.. जानें स्वास्थ्य के लिए किसका सेवन करना है बेहतर﹒




