मन्दसौर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ महादेव मेला 1 नवम्बर से 20 नवम्बर 2025 तक (20 दिवसीय) नगरपालिका परिषद द्वारा आयोजित किया जाना है. इस मेला के आयोजन को भव्यतम रूप से आयोजित करने हेतु कल मंगलवार को नपा कार्यालय में मेला समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई.
नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, नपा उपाध्यक्ष नम्रता प्रीतेश चावला एवं मेला समिति सभापति प्रतिभा विक्रम भैरवे की विशेष गरिमामय उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में पशुपतिनाथ महादेव मेला को भव्यतम रूप से आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया और तय किया गया कि 1 नवम्बर को पशुपतिनाथ मंदिर के पाटोत्सव कार्यक्रम के साथ ही मेला का भी भव्य शुभारंभ किया जाये. मेला समिति की बैठक में मेला उद्घाटन को लेकर चर्चा की गई. बैठक में मेला समिति के सदस्यों ने पशुपतिनाथ मेला के सांस्कृतिक रंगमंच पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई और तय किया गया कि पशुपतिनाथ मेला के लिये बुलाई गई निविदा एवं कलाकारों की डेट पर चर्चा के बाद ही मेला के कलाकारों के कार्यक्रम तय होना है. इसलिये सांस्कृतिक रंगमंचीय कार्यक्रम आगामी बैठक में तय किये जायेंगे. इस बैठक में मेला समिति सदस्यगण कमलेश सिसौदिया, आशीष गौड़ एड., ईश्वरसिंह चौहान, गरिमा हितेन्द्र भाटी, प्रमिला संजय गोयल, तरूण शर्मा, नपा सभापतिगण निलेश जैन, दीपमाला रामेश्वर मकवाना, रमेश ग्वाला, सत्यनारायण भांभी, मेला अधिकारी पी.एस. धारवे, मेला लिपिक राजेन्द्र नीमा भी उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like

'भोजपुरी क्वीन' रति पांडे ने मनाया छठ महापर्व, शेयर की खास वीडियो

क्या शशि थरूर ने करण जौहर और मलाइका अरोड़ा को किया जवाब? जानें पूरी कहानी!

लखनऊ बनेगा अखाड़ा-ए-विश्व: रणभूमि 1.0 में भिड़ेंगे भारत और दुनिया के बाहुबली

नीताˈ अम्बानी का यह मेल रोबोट करता है उनकी हर इच्छा पूरी नहीं महसूस होने देता कोई कमी﹒

हर्षित राणा को हर मैच खेलाने के लिए हर 13वीं गेंद पर विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद कर रहे हैं गौतम गंभीर





