कटिहार, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . छठ महापर्व के अवसर पर कटिहार स्टेशन पर अपार भीड़ उमड़ी, लेकिन रेल प्रशासन और आरपीएफ की सुरक्षा व्यवस्था की बदौलत पूरा माहौल शांतिपूर्ण बना रहा. इस दौरान, आरपीएफ की एक महिला अधिकारी मुक्ति शील ने अपनी अद्भुत साहस और संयम से भीड़ नियंत्रण में अहम भूमिका निभाई.
मुक्ति शील ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित ट्रेन में बैठाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और किसी भी महिला यात्री को परेशान नहीं होने दिया. उनके कार्य की यात्रियों और स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की. रेल प्रशासन ने भी उनकी तत्परता और जिम्मेदारी की प्रशंसा की, जिससे छठ पर्व के दौरान रेल परिचालन पूर्णतः सामान्य और शांतिपूर्ण बना रहा.
वहीं, कटिहार में महापर्व के मौके पर गंगा स्नान हेतु उमरी भीड़ नियंत्रण में रेल प्रशासन के अलावा आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों और जवानों के साथ जिला प्रशासन की भी अहम भूमिका रही.
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like

हाथ-पैर तोड़ने से बेहतर था मार देते… अनुज चौधरी और मशकूर रजा का Audio Viral, यूट्यूबर बोला- जब तक न्याय नहीं मिलेगा चैन से नहीं बैठूंगा!..

सतीश शाह ने अल्जाइमर से पीड़ित पत्नी के लिए करवाया था किडनी ट्रांसप्लांट, मौत से पहले पहले सचिन को किया मैसेज

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा, 'बातचीत सफल ना हुई तो अफ़ग़ानिस्तान के साथ खुली जंग छिड़ जाएगी'

PM मोदी को गले लगाकर घोंपा छूरा…चीन ने एक बार फिर की घटिया हरकत, बाॅर्डर पर बढ़ेगा तनाव!!..

'मां के पास जाना है, पासपोर्ट रख लिया है और मारने की धमकी दे रहा है'; Viral Video पर सऊदी पुलिस ने क्या कहा?!..





