बांदा, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में शनिवार काे एक महिला अपने तीन बच्चाें काे लेकर नहर में कूद गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद चारों के शव बरामद कर लिए।
नरैनी कोतवाली प्रभारी राममोहन राय ने बताया कि मृतकाें की पहचान रिसौरा गांव निवासी अखिलेश की पत्नी बीना (28), उसके दो बेटों और एक बेटी के रूप में हुई हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि अखिलेश शराब का लती हैं, जिसको लेकर अक्सर उसका उसकी पत्नी से झगड़ा हाेता था। शुक्रवार रात काे भी दाेनाें में कहासुनी हुई और शनिवार सुबह नाराज होकर बीना बच्चों संग घर से बाहर निकल गई। केन नहर के किनारे महिला की चूड़ी, कड़ा, बच्चों के कपड़े और चप्पल पड़ी देखी तो ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस काे दी। इधर पत्नी की तलाश करते-करते पति अखिलेश नहर के पास पहुंचा तो कपड़े और समान को देखकर चीखने चिल्लाने लगा। उसने बताया कि यह सारा सामान उसकी पत्नी और बच्चों का है।
घटना की जानकारी पर पहुंचे कोतवाल राममोहन राय ने गोताखोरों की मदद से नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया। कई घंटे की मशक्कत के बाद बीना और उसके तीनों बच्चों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि महिला और उसके बच्चों के शवों को नहर से बरामद कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like
एसबीआई को एनएसडीएल में निवेश से हुआ बंपर मुनाफा, 1.2 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट 780 करोड़ रुपए में बदला
शिवसेना (यूबीटी) ने शरद पवार के आरोपों को माना सही, पार्टी प्रवक्ता बोले 'इस्तीफा दें मुख्य चुनाव आयुक्त'
नमक के खेत में समृद्धि की राह : प्राचीन सड़क को मिला नया रूप
चीन में एस-104 राजमार्ग यातायात के लिए खुला
राहुल गांधी के आरोपों पर बोले सुधांशु त्रिवेदी- 'यह उनकी असफल लॉन्चिंग की छटपटाहट है'