– लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती को चिरस्मरणीय बनाने के लिये हो रही कैबिनेट
इंदौर, 20 मई . इंदौर का राजवाड़ा आज ऐतिहासिक निर्णयों का साक्षी बनेगा. राजवाड़ा में आज (मंगलवार को) मध्य प्रदेश मंत्रि-परिषद की विशेष बैठक आयोजित हो रही है. कैबिनेट बैठक लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती की स्मृति को चिरस्थायी बनाये जाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है. यह इंदौर के लिये गौरव और ऐतिहासिक क्षण होगा. मध्य प्रदेश मंत्रि-परिषद की विशेष बैठक के लिए राजवाड़ा को आधुनिक और परम्परागत शैली में सजाया गया है.
जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने बताया कि यह पहला अवसर होगा जब प्रदेश मंत्रि-परिषद, ऐतिहासिक विरासत से युक्त इस भव्य स्थल पर एकत्रित होकर जनहित से जुड़ी महत्वपूर्ण नीतियों पर मंथन करेगा. बैठक को गरिमा और परंपरा का संगम बनाने के लिए व्यापक तैयारियाँ की गई हैं. राजवाड़ा को सांस्कृतिक वैभव के प्रतीक के रूप में सजाया गया है. राजवाड़ा में लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की स्मृति में पारंपरिक शैली और आधुनिक साज-सज्जा की गई है. भवन के भीतर और बाहर मालवी संस्कृति की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है. प्रकाश, पुष्प एवं पारंपरिक सजावट का संयोजन इसे एक अलग विशेष स्वरूप प्रदान कर रहा है.
लोक माता देवी अहिल्या बाई होलकर को नमन से होगी कैबिनेट की शुरुआत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं समस्त मंत्रीगण द्वारा लोक माता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से बैठक का शुभारंभ होगा. इसके बाद वे राजवाड़ा में प्रवेश करेंगे, जहाँ भूतल पर मंत्रि-परिषद की बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में प्रदेश के विकास, जनकल्याण , सुशासन से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा प्रस्तावित है.
मालवी परंपरा में होगा स्वागत और भोजन
आयोजन में आने वाले समस्त अतिथियों के स्वागत-सत्कार की व्यवस्था मालवी परंपरा के अनुरूप की गई है. बैठक के बाद प्रथम तल पर पारंपरिक मालवी भोज का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय व्यंजन विशेष रूप से दाल-बाटी, दही बड़ा, मावा-बाटी आदि परोसे जाएंगे.
अस्थायी सचिवालय एवं सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था
राजवाड़ा परिसर में अस्थायी सचिवालय की स्थापना की गई है, जहाँ बैठक के संबंध में सभी प्रशासनिक गतिविधियाँ संचालित होंगी. सुरक्षा के लिए विशेष पुलिस दल तैनात किया गया है. परिवहन, आवास और सुरक्षा की सभी व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं. लाइजनिंग अधिकारियों की नियुक्ति मंत्रियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग के लिये की गई है.
लोक माता देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवन और सुशासन पर आधारित प्रदर्शनी
इस ऐतिहासिक बैठक के साथ-साथ विविध प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जा रहा है. इसमें एक खंड लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का होगा. इसमें लोकमाता के त्याग, सेवा , प्रशासनिक दक्षता, धार्मिक सहिष्णुता और समाज कल्याण के विविध दृश्य चित्रों और अन्य माध्यमों के जरिए प्रस्तुत किये गये हैं.
अहिल्या दर्शन से प्रेरित राज्य शासन की योजनाओं और कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी इस खंड में प्रदेश सरकार द्वारा लोकमाता के सिद्धांतों जैसे सुशासन, न्यायप्रियता , महिला सशक्तिकरण, लोकसेवा और जनकल्याण पर आधारित योजनाओं का प्रदर्शन किया गया हैं. साथ ही इंदौर के विकास पर आधारित अन्य चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा राजवाड़ा के संरक्षण एवं पुनर्स्थापन परियोजना में 11करोड़21 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं. इस राशि से राजवाड़ा के दरबार हाल के संरक्षण एवं पुनर्स्थापन का कार्य किया जायेगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा इन कार्यों का भूमि-पूजन किया जाना प्रस्तावित है.
200 साल पुराने राजवाड़ा में होलकर रियासत जैसे सजाया दरबार हॉल
मध्य प्रदेश में आजादी के बाद पहली बार इंदौर के राजवाड़ा में कैबिनेट बैठक होने जा रही है. यहां दरबार हॉल को ठीक वैसे ही सजाया गया है, जैसे होलकर रियासत में दरबार लगता था. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और सभी मंत्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां नहीं, पटिए और गद्दे बिछाए गए हैं. यहां मंगलवार को सरकार महत्वपूर्ण फैसले लेगी.
गौरतलब है कि इसके पहले 1945 में राजवाड़ा का दरबार हाल (गणेश हॉल) में अंतिम बार दरबार सजा था. पहले इसी हाल में आयोजित दरबार में होलकर सरकार के निर्णय लिए जाते थे. तब भी मंत्री पटिए और गद्दों पर बैठते थे. लोट रखे जाते थे जिन पर सिंह की आकृति उकेरी होती थी. ठीक वैसा ही नजारा एक बार फिर गणेश हॉल में देखने को मिलेगा.
कैबिनेट बैठक के बाद भोजन में झोलिया, मसाला छाछ के साथ मालवी लड्डू, बादाम चूरमा, आम रबड़ी, केसर श्रीखंड तो होगा ही. साथ ही शाही दही बड़ा और इंदौरी हींग दाल कचौरी भी होगी. मेन कोर्स में दाल, मालवी कढ़ी, शाही पनीर, स्टफ टिंडे, इंदौरी स्पेशल रामभाजी, भिंडी फ्राई, चावल, प्लेन बाटी, तवा रोटी, ज्वार रोटी, टिक्कड़, नमकीन पूड़ी के साथ कुल्फी में केसर पिस्ता, रोज फ्लेवर होगा. मीटिंग के पहले जो नाश्ता होगा, उसमें पोहा, जलेबी, खमण, जोधपुरी कोफ्ता, रोस्टेड काजू-बादाम, किशमिश, कुकीज़, नींबू जल, छाछ, ग्रीन टी, फलों की प्लेट और टॉफी वैरायटी भी होगी.
तोमर
You may also like
20 मई को अचानक इन राशि के लोगों की खुलेगी बंद किस्मत
प्रॉफिट डबल होते ही इस स्मॉलकैप स्टॉक में लगा 20% का अपर सर्किट, 575 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक, FII भी ले रहे दिलचस्पी
आईपीएल 2025: पंत का एक खिलाड़ी एक मैच के लिए बैन, तो हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज पर लगा जुर्माना
Kota में B.Tech पास 25 साल के युवक ने की आत्महत्या, जानिए क्या थी वजह
भारत में इंटरनेट की दुनिया में खलबली मचाने को तैयार हैं एलन मस्क! जानें स्टारलिंक की एंट्री पर क्या है ताजा अपडेट?