उदयपुर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran). शहर के कई इलाकों में आज बुधवार को मेंटेनेंस कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. विद्युत विभाग के अनुसार अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर बिजली कटौती की जाएगी.
सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक:
कालका माता, प्रताप कॉलोनी, माधव कॉलोनी, कक्कू होटल, न्यू केशव नगर, केशव नगर, रूद्र विहार, शांति नगर, प्रेम नगर, रूप सागर पाल, अरिहंत नगर, शुभ लाभ अपार्टमेंट, विनायक रेजिडेंसी, नाकोडा नगर.
सुबह 10 बजे से दोपहर 5 बजे तक:
पुलिस लाइन, सेंट्रल जेल, जे.सी. बोस हॉस्टल, सेंट्रल जेल के पीछे, माली कॉलोनी, इलेक्ट्रिक मार्केट, गुरु रामदास कॉलोनी, वसंत विहार, आनंद विहार, बाकल माता चौराहा, नागदा समाज नोहरा, सिद्धि विनायक कॉम्प्लेक्स, तुलसी नगर, टेकरी चौराहा, राडा जी मंदिर, राम चौक टेकरी, राजेंद्र नगर, रेलवे स्टेशन, दिल Punjabी ढाबा, 100 फीट रोड.
सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक:
सेक्टर 11, अग्रवाल धर्मशाला, सामुदायिक भवन, सिख कॉलोनी, राम सिंह जी की बाड़ी, सागर स्टेट, महाराज का अखाड़ा, स्वागत अपार्टमेंट, आलोक स्कूल, शगुन प्रॉपर्टी, जवाहर जैन स्कूल, काका होटल, व्यापार मंडल सेक्टर 11, आईबीएम कॉलोनी.
132 केवी जीएसएस झाड़ोल पर आज शटडाउन होने से पीएचईडी नगर उपखंड पंचम क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.
सहायक अभियंता राजसिंह मनात के अनुसार बुधवार दोपहर को छीपा कॉलोनी एवं कोर्ट परिसर उच्च जलाशय क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रहेगी.
इसके अलावा, 9 अक्टूबर को सज्जननगर, एकलव्य कॉलोनी और छीपा कॉलोनी में सुबह की जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.
You may also like
सार्वजनिक जीवन में पीएम मोदी के 25 वर्ष पूरे होने पर बोले आकाश अंबानी, हम भाग्यशाली हैं कि हमें उनके जैसा नेता मिला
Government Scheme: जीवन को बेहतर बना देती है ये सरकारी योजना, ले सकते हैं 20 लाख रुपए तक का लोन
माथे से गायब चंदन, लाल पड़ा चेहरा... संत प्रेमानंद की हालत देख भक्तों के निकले आंसू, पारस छाबड़ा ने बताया अब कैसी है हालत
Bank Holidays: करवा चौथ पर क्या आपके शहर में बैंक बंद रहेंगे? यहां देखें RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट
जुबीन गर्ग मौत मामला : गिरफ्तार डीएसपी संदीपन गर्ग सात दिनों की एसआईटी रिमांड पर