शारजाह, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
बांग्लादेश ने राशिद खान की शानदार गेंदबाज़ी के बावजूद तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ के पहले मुकाबले में गुरुवार देर रात अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली.
लक्ष्य 152 रनों का था, जहां बांग्लादेश ने शुरुआती जोड़ी के शानदार अर्धशतकों के दम पर मजबूत शुरुआत की लेकिन बीच में राशिद ने मैच का रुख बदल दिया.
बांग्लादेश ने पारी की शुरुआत संभलकर की और पहले तीन ओवरों में सिर्फ 14 रन बनाए. इसके बाद तंजीद हसन तमीम और परवेज हुसैन इमरान ने आक्रामक Batsman ़ी करते हुए पावरप्ले में 50 रन जोड़ दिए. दोनों Batsman ़ों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए और टीम का स्कोर 10 ओवर में बिना विकेट खोए 95 पर पहुंचा दिया.
ऐसा लग रहा था कि मैच एकतरफा हो जाएगा, लेकिन फरीद अहमद ने अफगानिस्तान को पहला झटका दिया और इसके बाद राशिद खान ने घातक स्पेल डालते हुए मैच को रोमांचक बना दिया. राशिद ने एक ही ओवर में तंजीद और सैफ हसन को आउट किया और फिर अपने आखिरी ओवर में दो और विकेट झटके. इस दौरान बांग्लादेश 109/0 से अचानक 118/6 पर पहुंच गया.
हालांकि, नुरुल हसन और रिशत हुसैन ने संभलकर Batsman ़ी की और अहम मौकों पर बाउंड्री लगाई. आख़िर में नुरुल हसन ने लगातार दो छक्के लगाकर 19वें ओवर में ही जीत दिला दी.
इससे पहले अफगानिस्तान ने पहले Batsman ़ी करते हुए 20 ओवर में 151/9 रन बनाए. रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने सर्वाधिक 40 रन बनाए जबकि मोहम्मद नबी ने 38 रन की तेज़ पारी खेली. आखिरी ओवरों में नबी और शरफुद्दीन अशरफ की पारियों की बदौलत टीम 150 से आगे पहुंची.
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
अफगानिस्तान – 151/9, 20 ओवर (रहमानुल्लाह गुरबाज़ 40, मोहम्मद नबी 38; रिशत हुसैन 2/33)
बांग्लादेश – 153/6, 18.4 ओवर (परवेज हुसैन इमरान 54, तंजीद हसन तमीम 51; राशिद खान 4/18)
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
चीन ने क्या उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण मुद्दे को चुपचाप ठंडे बस्ते में डाल दिया है?
वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप : मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया सिल्वर
भारत दौरे से पहले पुतिन ने अमेरिका को घेरा, बोले-'मुझे भरोसा, बाहरी दबाव से नहीं झुकेंगे पीएम मोदी'
VIDEO: एक सांप ने दूसरे को निगला, वीडियो देख रोंगटे हो जाएंगे खड़े
Rajasthan: सीएम शर्मा ने सहकार सदस्यता अभियान का किया शुभारंभ, पूर्व कांग्रेस सरकार को लिया निशाने पर