कटिहार, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Bihar में कटिहार जिले के समेली प्रखंड के नरहिया पंचायत स्थित प्लस टू धर्मपुर गांधी उच्च विद्यालय परिसर में Chief Minister नीतीश कुमार ने 406.12 करोड़ रुपये लागत की कुल 458 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से Saturday को शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन और शिलान्यास किया.
इन योजनाओं में 73.59 करोड़ रुपये की लागत से 220 योजनाओं का उद्घाटन और 332.53 करोड़ रुपये की लागत से 238 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इनमें प्रमुख योजनाएं जैसे कि कटिहार रेल मंडल के रेलवे समपार पर सड़क ऊपरी पुल का निर्माण, गोगाबील झील का संरक्षण और पर्यटन स्थल के रूप में सौंदर्यीकरण कार्य शामिल हैं.
Chief Minister ने कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित जीविका दीदियों, पेंशनधारी लाभुकों और अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया. लाभुकों ने Chief Minister का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत उन्हें काफी राहत मिली है, जैसे कि किसान सलाहकारों का मानदेय बढ़ाना, रसोइयों का मानदेय बढ़ाना और पेंशन राशि में वृद्धि करना.
जीविका दीदियों ने Chief Minister महिला रोजगार योजना शुरू करने और महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की. Chief Minister ने उपस्थित लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार हर प्रकार से विकास का कार्य कर रही है और Bihar निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है.
कार्यक्रम में जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, विधायक तारकिशोर प्रसाद और जिलाधिकारी मनेष कुमार मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
क्रिकेटर तिलक वर्मा ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की
महिला वनडे विश्व कप : भारतीय टीम का विजयी आगाज, श्रीलंका को दी मात, बल्ले और गेंद से दीप्ति का कमाल
जीएसटी में बदलाव से 140 करोड़ लोगों का जीवन सरल हुआ: संतोष सिंह
एच-1बी वीजा पर कार्रवाई से भारत में अपना परिचालन स्थानांतरित करेंगी अमेरिकी कंपनियां: रिपोर्ट
मुरैना-शिवपुरी में हिंदू बच्चों का मदरसों में दाखिला, एनएचआरसी ने मध्य प्रदेश सरकार को भेजा नोटिस