जयपुर, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । जयसिंहपुरा खोर थाना क्षेत्र में शनिवार को नायला रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय राम कल्याण सैनी के रूप में हुई है। जो नायला से जयपुर की ओर आ रहे था। तभी नगर निगम की कचरा उठाने वाली गाड़ी ने तेज रफ्तार में उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि राम कल्याण सैनी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए और आरोप लगाया कि नगर निगम के वाहन चालक अक्सर लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं। गुस्साए लोगों ने जयसिंहपुरा खोर थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और दोषी चालक की तत्काल गिरफ्तारी व कठोर कार्रवाई की मांग की।
थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नगर निगम की गाड़ी न सिर्फ तेज रफ्तार में थी, बल्कि चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। टक्कर के बाद भी वाहन कुछ दूरी तक चलता रहा और फिर रुक पाया।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
Airport Job 2025: ₹1.40 लाख तक सैलरी! बिना परीक्षा एयरपोर्ट की नौकरी पाने का मौका, भरी जाएंगी 900+ वैकेंसी
पत्नी ने काट डाला पति का प्राइवेट पार्ट
(अपडेट) पहले हम रक्षा क्षेत्र का सामान दूसरे देशों से खरीदते थे, अब कर रहे हैं निर्यात : राजनाथ सिंह
लैटिन अमेरिकी देशों के 24 कंटेंट क्रिएटर्स ने उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात
Nashik Illegal Call Center: CBI ने महाराष्ट्र के नासिक में अवैध कॉल सेंटर का किया पर्दाफाश, 5 अरेस्ट, 1.20 करोड़ कैश समेत बड़ी बरामदगी