-बुधवार देर रात सेक्टर-10 में हुई एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़
गुरुग्राम, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम में एसटीएफ बहादुरगढ़ और बदमाशों के बीच बुधवार देर रात सेक्टर-10 इलाके में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान हुई गोलीबारी में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और दोनों घायल हो गए। बदमाशों की पहचान नितिन और यशपाल के रूप में हुई है। दोनों ही बदमाश गोदारा गैंग के हैं, जबकि रोहित गोदारा खुद लॉरेंस बिश्नाेई गैंग से जुड़ा है। इस कार्रवाई को रेवाड़ी में इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर पर गोली चलाने के मामले से जोडक़र देखा जा रहा है। दोनों आरोपी गांव औलांत जिला रेवाड़ी के रहने वाले हैं।जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ एसटीएफ को सूचना मिली थी कि रेवाड़ी के भटेड़ा गांव में हुई वारदात से जुड़े दो शूटर नितिन और यशपाल गुरुग्राम में छिपे हुए हैं। वे किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है। पुलिस ने बुधवार देर रात सेक्टर-10 में आरोपियों को पकडऩे का ऑपरेशन शुरू किया। बदमाशों को भी पुलिस की भनक लग गई और उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी फायरिंग की। इस दौरान दोनों शूटरों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ कर अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ करेगी कि वे गुरुग्राम में किस वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। दोनों अपराधियों का पूरा अपराध का डाटा भी खंगाला जाएगा। पुलिस ने दोनों बदमाशों के कब्जे से दो अवैध पिस्तौल और कारतूस बरामद किए। बता दें कि इस मुठभेड़ को मंगलवार को रेवाड़ी के गांव भटेड़ा में हुई गोलीबारी की घटना से जोडक़र देखा जा रहा है। मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान इंस्पेंटर अनिल छिल्लर गोली लगने से घायल हो गए थे, जिनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है।
(Udaipur Kiran)
You may also like
जीएसटी की नई दरों से किसान, व्यवसायी और आम नागरिकों को होगा लाभ : जगदीश देवड़ा
संजौली में शरारती तत्वों ने एक दर्जन गाड़ियों के शीशे तोड़े
61 किलो चांदी के गहनो के साथ दो गिरफ्तार
धमतरी : कुपोषण से जूझ रहे बच्चों को स्वस्थ और सुपोषित बनाने के लिए यह पहल महत्वपूर्ण : कलेक्टर
धमतरी : होटल व ढाबों में पुलिस की दबिश, दो ढाबा संचालकों को जेल