Next Story
Newszop

झारखंड में भी को एसआईआर : चंपाई सोरेन

Send Push

रांची, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक चंपाई सोरेन ने राज्य में जल्द विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) कराने की मांग भारत निर्वाचन आयोग से की है। उन्होंने सूर्या हांसदा एनकाउंटर को लेकर भी सवाल खड़े किए।

विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही में भाग लेने के बाद विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए चंपाई सोरेन ने कहा कि जिस तरह से राज्य में जनसांख्यिकी (डेमोग्राफी) में बदलाव आया है, उसके बाद बहुत जरूरी हो जाता है कि झारखंड में भी एसआईआर हो।

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा की हत्या हुई है, सीबीआई जांच जरूरी है। राज्य में आदिवासी और मूलवासी के हितों की बात करने वाले, जल जंगल और जमीन को बचाने की लड़ाई लड़ने वाले राजनीतिक और आदिवासी नेता सूर्या हांसदा की हत्या पुलिस ने की है। फर्जी एनकाउंटर की अब सरकार लीपापोती करना चाहती है, जो वह नहीं होने देंगे। उन्होंने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।

चंपाई सोरेन ने नगड़ी में बनने वाली रिम्स-2 के लिए चिन्हित जमीन पर खेती करने की घोषणा को सही बताया। उन्होंने कहा कि उनका विरोध इसलिए है, क्योंकि सरकार ने गलत तरीके से नियम को ताक पर रखकर नगड़ी के आदिवासी और मूलवासियों की जमीन पर बाउंड्री की है। यह भूमि अधिग्रहण कानून-2013 के नियमों का उल्लंघन है। ऐसे में उनका विरोध आदिवासी और मूलवासी के खेती योग्य और उपजाऊ जमीन बचाने की है। उन्होंने कहा की राजधानी रांची में ही कई जगहों पर सरकारी जमीन खाली पड़ी हुई है। वहां पर सरकार रिम्स-2 क्यों नहीं बनवाती, यह एक बड़ा सवाल है।

इस बीच राज्य के शहरी विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि रिम्स-2 की जरूरत राज्य के लोगों की मांग है। जो लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए इसका विरोध करेंगे, उनसे जनता ही हिसाब लेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now