बिजनौर, ६ अक्टूबर (Udaipur Kiran News) | शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह के नेतृत्व में आज शिव सैनिक जिला कलेक्ट्रेट प्रदर्शन करते हुए पहुंचे तथा कई घंटा धरना देने के उपरांत Chief Minister को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया गया जिसमें गंगा एक्सप्रेस को बिजनौर से होकर निकाले जाने की मांग की गई है|
ज्ञापन में कहा गया है कि बिजनौर महात्मा विदुर की पावन धरा है जिस पर आपके द्वारा अनेक कार्यक्रम किए गए हैं तथा आपने २०२१ में गंगा एक्सप्रेस को बिजनौर से निकल जाने की घोषणा भी एक जनसभा में की थी |बिजनौर से एक्सप्रेसवे निकाले जाने से समय की बचत होगी वहीं जनपद के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा|
इस अवसर पर शिव सैनिक मुकेश लंबा, शोभित, पुलकित कुमार, रानू ठाकुर, शशि कुमार, दुष्यंत कुमार, सुरेंद्र सिंह, यश अग्रवाल, नरेश सैनी, संजय शर्मा मनु गुप्ता पंकज चौहान तुषार रस्तोगी आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे |
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
You may also like
जींद : पराली जलाने वाले किसानों पर हो कार्रवाई,एसडीएम के निर्देश
VIDEO: वर्ल्ड कप में धूम मचाने वाली एश्ले गार्डनर ने खोला दिल, बताया- कौन है उनका फेवरिट क्रिकेटर?
केमिस्ट्री का नोबेल जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों को मिला, एटम के नए डिजाइन से विज्ञान में नई क्रांति
जयपुर में स्मार्ट सिटी रूफ टॉप फार्मिंग योजना को मिला जनसमर्थन
चीनी छुट्टियों में 2.4 अरब से अधिक लोगों ने की अंतर-क्षेत्रीय यात्रा