नई दिल्ली, 4 मई . केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने आज ‘फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल’ कार्यक्रम में भाग लिया. यह आयोजन नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित हुआ.
यह इस पहल का 21वां संस्करण था. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि आज देश के 7,000 से अधिक स्थानों पर शिक्षकों ने साइक्लिंग कर देश को फिटनेस का संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि साइक्लिंग न केवल हमें फिट रखता है, बल्कि यह एक सकारात्मक जीवनशैली को भी बढ़ावा देता है.
मांडविया ने बताया कि डिजिटल युग में शारीरिक गतिविधियों की उपेक्षा हो रही है, जिसे रोकने के लिए यह अभियान जरूरी है. शिक्षकों ने आज अपने छात्रों को प्रेरित कर यह दिखाया है कि फिट रहना देश की प्रगति में योगदान देना है.
उन्होंने यह भी कहा कि ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को सफल बनाने में समाज के सभी वर्गों को मिलकर काम करना होगा.
सरकार की यह पहल फिटनेस को जनआंदोलन बनाने की दिशा में एक अहम कदम है. इस इवेंट में विभिन्न आयु वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने साइक्लिंग को स्वास्थ्य और उत्साह का प्रतीक बताया.
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
विद्रोहियों को मदद... बांग्लादेश-म्यांमार में रोहिंग्याओं के लिए कॉरिडोर बनाने पर घिरे यूनुस, अब क्या करेंगे?
इसराइल के मुख्य एयरपोर्ट पर किसने दागी मिसाइल?
कोरबा : मेमू लोकल गेवरारोड स्टेशन की बजाय न्यू कुसमुंडा रेलवे साइडिंग जा पहुंची, लापरवाह दाे स्टेशन मास्टर निलंबित
कोरबा : एसईसीएल दीपका मेगाप्रोजेक्ट अंतर्गत जिलास्तरीय पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना समिति की बैठक सम्पन्न
जाैनपुर में 17 केंद्रों पर हो रही नीट परीक्षा, 7560 परीक्षार्थी शामिल