बिजनौर,13 अगस्त (Udaipur Kiran) | किसानों की समस्याओं को लेकर 13 अगस्त को पहले से घोषित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुनील कुमार के आह्वान पर हजारों ट्रैक्टर से किसान आज चक्कर चौराहे पर इकट्ठे होकर जुलूस की शक्ल में बिजनौर थाने के सामने से होते हुए जजी, नुमाइश ग्राउंड होते हुए बिजनौर कलेक्ट्रेट पहुंचे। किसानों की भीड़ देखकर प्रशासन के हाथ पैर फूल गए किसानों के काफिले को रास्ते में कहीं पर भी जिला प्रशासन ने रोकने की कोशिश नही की।
कलेक्टर पहुंचकर किसानों ने चकबंदी विभाग में ताले लगा दिए और बिजनौर कलेक्ट्रेट में कोई भी काम नहीं होने दिया, दो दौर की चली वार्ता में डीएफओ ओर रेंजर वन विभाग, एडीएम वान्य सिंह, एसडीएम सदर और एसडीएम धामपुर, जिला गन्ना अधिकारी सहायक पुलिस अधीक्षक सीओ सदर अधिशासी अभियंता बिजली विभाग पी डब्ल्यू डी व अभियंता चकबंदी अधिकारी मौजूद रहे परंतु वार्ता में कोई समाधान नहीं निकला और धरना अनिश्चितकालीन चालू हो गया। किसानों ने कलेक्ट्रेट में ही भंडारा बनाना चालू कर दिया | जिला अध्यक्ष सुनील प्रधान ने घोषणा कर दी ,15 अगस्त का झंडा भारतीय किसान यूनियन बिजनौर कलेक्ट्रेट में फहरायेगी। आज की पंचायत की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील प्रधान ने और संचालन विजय पहलवान ने किया।
पंचायत में जिला अध्यक्ष सुनील प्रधान ,युवा जिला अध्यक्ष मनप्रीत सिंह सोनू, चोधरी रामोतार सिंह, बाबूराम तोमर, विजय पहलवान, कुलदीप सिंह ,धर्मवीर धनकर, प्रधान रजनीश अहलावत अमित कुमार, वीरेंद्र सिंह आदि बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे |
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
You may also like
बीमारियों का काल कही जाती हैं ये सब्जियां इनकाˈ सेवन करने से होता है शरीर में कमाल का बदलाव
1972 ओलंपिक हॉकी टीम के सदस्य डॉ वेस पैस का निधन, केएसएलटीए ने जताया शोक
भारत में कृषि संस्कृति के जनक हैं भगवान श्री बलराम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
लखनऊ और पूर्वांचल के बीच बनेगी नई 6-लेन लिंक रोड, कनेक्टिविटी होगी शानदार
एससीओ चीन-यूएई आर्थिक व व्यापारिक सहयोग के लिए नए अवसर लाता है : नासिर सिदी