-हायाघाट में गरजे केशव प्रसाद, बोले-महागठबंधन का Bihar में कोई भविष्य नहीं -रामलला का भव्य मंदिर बना, अब सीता मईया का भी बनेगा मंदिर – छह नवम्बर को कमल का फूल दबाइए, Bihar को विकास की राह पर बढ़ाइए
दरभंगा,22अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . Bihar में मिथिला की धरती दरभंगा जिले के हायाघाट में बुधवार को आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की एक विशाल जनसभा में Uttar Pradesh के उपChief Minister एवं Bihar प्रदेश चुनाव के सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर तीखा हमला किया. उन्होंने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए Bihar चुनाव की पूरी रणनीति जनता के सामने खोल दी.
जनसभा को संबोधित करने से पहले केशव प्रसाद मौर्य ने सीता मईया की धरती को हाथ जोड़कर प्रणाम किया. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि छह नवम्बर को कमल का बटन दबाकर एनडीए प्रत्याशी रामचंद्र को भारी मतों से विजयी बनाएं.
उन्होंने कहा कि Bihar की जनता ने पहले भी विकास की राह चुनी थी, अब उस गति को और तेज करने का वक्त है. यह चुनाव सिर्फ Bihar का नहीं है, यह देश के सम्मान का चुनाव है. जिन लोगों ने Bihar की पहचान गुण्डागर्दी, भ्रष्टाचार और परिवारवाद से जोड़ दी थी, उन्हें जनता बार-बार जवाब दे चुकी है.
Bihar को लालू-तेजस्वी ने किया कलंकित, मोदी दिखाएंगे विकास का रास्ता
उप Chief Minister ने लालू-तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर Bihar की बदनामी किसी ने की है तो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने की है. आज समय है उससे बाहर निकलने का. याद रखिए- नरेन्द्र मोदी और कमल का फूल ही Bihar का विकास कर सकते हैं.
लक्ष्मीजी लालटेन में नहीं बैठेंगी, कमल पर बैठकर आएंगी
सभा को संबोधित करते हुए उप Chief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि Bihar के विकास के लिए जनता को सही दिशा में मतदान करना होगा. उन्होंने कहा कि विकास करना है कि नहीं? जब भीड़ ने जोरदार ‘हां’ में जवाब दिया तो उन्होंने आगे कहा कि तो फिर लक्ष्मीजी चाहिए कि नहीं चाहिए? लक्ष्मीजी लालटेन में नहीं बैठेंगी, वो कमल के फूल पर बैठकर ही आएंगी. तभी हायाघाट का और Bihar का विकास होगा.
रंग में भंग डालने वाले बहुत होंगे, परवाह मत करना
मौर्य ने जनता से अपील की कि मोदी और नीतीश के नेतृत्व को मजबूत करें. उन्होंने कहा कि बीच में रंग में भंग डालने वाले बहुत लोग आएंगे, लेकिन परवाह मत करना. Haryana, Maharashtra, दिल्ली के बाद अब Bihar में भी एनडीए की सरकार बनाकर महागठबंधन को दिखा दो कि Bihar में उनका कोई भविष्य नहीं है. जनसभा में उपस्थित भीड़ ने बार-बार जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारों से पूरा मैदान गुंजा दिया.
मौर्य ने प्रत्याशी रामचंद्र को विजय माला पहनाते हुए कहा कि ये आपके आशीर्वाद से विजय की माला पहनाई गई है. अब जिम्मेदारी आपकी है- आप ही मोदीजी हैं, आप ही नीतीश कुमार हैं और आप ही यहां के रामचंद्र हैं.
रामलला का भव्य मंदिर बना, अब सीता मईया का भी मंदिर बनेगा
उप Chief Minister श्रीमौर्य ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण मोदी सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति और जनता के आशीर्वाद से संभव हुआ. अगर मोदीजी की सरकार नहीं बनी होती तो 500 साल बाद भी रामलला का मंदिर नहीं बन पाता. अब सीता मईया का भव्य मंदिर भी बन रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि आप एक कमल का बटन दबाइए, जो भी इमारतें आक्रमणकारियों की निशानी हैं, वो हटेंगी और जहां जो बनना चाहिए, वो बनेगा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन को Bihar से सदा के लिए खत्म करने का यह सही समय है.
छठ मईया से भी मांगिए आशीर्वाद, Bihar में खिले कमल का फूल
सभा के अंत में मौर्य ने लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि अभी छठ मईया की पूजा है, पूरे देश की नजर Bihar पर है. छठ मईया से यही प्रार्थना कीजिए कि Bihar में कमल का फूल खिले और एनडीए की सरकार बने. भारत को विश्व का सबसे शक्तिशाली देश बनाने के लिए Bihar की जनता ताकत देगी. उन्होंने जय श्रीराम और भारत माता की जयघोष के साथ अपना उद्बोधन समाप्त किया.
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like
Delhi AQI: इस सीजन अब तक कंट्रोल में रहा प्रदूषण, आगे बिगड़ सकते हैं हालात, इन बातों का जरूर रखे ध्यान
FasTag Tips- NHAI ने एनुअल FASTag पर दिवाली पर दी भारी छूट, जानिए पूरी डिटेल्स
दिवाली बाद दुनिया में सस्ता और भारत में महंगा हो गया सोना, जान लीजिए आज की कीमत
कर्मचारियों को PF-ESIC न देना पड़े, फैक्ट्रियों को बना दिया दुकान, नोएडा अथॉरिटी ने 210 संचालकों को भेजा नोटिस
Debit Card Update- क्या आप डेबिट कार्ड EMI का नुकसान जानते हैं, आइए पता करें