जयपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News). Rajasthan पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश ओमवीर पोसवाल (23), निवासी बहरोड़ को गिरफ्तार किया है. यह शिप्रापथ थाने में दर्ज जानलेवा हमला, लूट और तोड़फोड़ के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (AGTF एवं अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि यह मामला 18 मई का है. जयपुर के त्रिवेणी चौराहे पर कुछ हथियारबंद बदमाशों ने कार सवार अनिल कुमार और उसके दोस्त सचिन पर हमला कर दिया था. हमले में अनिल के सिर पर कुल्हाड़ी से गंभीर चोटें आई थीं, जबकि सचिन का हाथ टूट गया था. बदमाशों ने उनकी कार में तोड़फोड़ की और ₹15,000 नकद भी लूट लिए थे. शिप्रापथ थाने में दर्ज इस मामले का मुख्य आरोपी ओमवीर पोसवाल अपने 15-20 साथियों के साथ शामिल था.
बहरोड़ से झुंझुनूं जाते समय पकड़ा गयाएडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि एजीटीएफ को सूचना मिली थी कि ओमवीर पोसवाल बहरोड़ से सिंघाना (झुंझुनूं) जा रहा है. तकनीकी मदद से सूचना की पुष्टि के बाद टीम ने शिप्रापथ थाने के कांस्टेबल राजवीर सिंह को साथ लेकर सिंघाना बस स्टैंड पर घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया.
पुलिस टीम की भूमिकाएएसपी सिद्धांत शर्मा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल जुगन सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार और कांस्टेबल राजवीर सिंह की अहम भूमिका रही.
You may also like
यूपी के सभी जिलों में 108, 102 एंबुलेंस में ड्राइवर और टेक्निशियन की भर्ती आई, फुल डिटेल यहां जानिए.!
I Love मोहम्मद पर क्यों मचा है बवाल? कानपुर में मुस्लिम लड़कों पर FIR, बरेली वाले दरगाह से फरमान जारी!
Petrol Diesel Rate: आज से पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती, देखें अपने शहर का नया रेट!
रात को सोने से पहले` गुनगुने पानी के साथ खा लें 2 लौंग फायदे जान हैरान हो जाएंगे आप
श्मशान घाट के पास से` गुजरते हुए इन खास बातों का जरूर रखे ध्यान अन्यथा हो सकता है अनर्थ