शिमला, 23 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दाेष नागरिकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह हमला सीमा पार से प्रायोजित आतंकियों की कायराना हरकत है और इसका माकूल जवाब दिया जाएगा.
डॉ. बिंदल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भाजपा उन सभी निर्दाेष लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है जिन्होंने इस बर्बर हमले में जान गंवाई. उन्होंने कहा कि हम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिजनों के साथ मजबूती से खड़े हैं. भाजपा उन्हें आश्वस्त करती है कि दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा.
उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत सरकार तय करेगी कि जवाब कहां, कैसे और किस तरह देना है और इसमें किसी को कोई संशय नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बार दुश्मनों को पहले से भी ज्यादा करारा जवाब मिलेगा. हम इस कायराना हमले का पूरा हिसाब लेंगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आई है, तब से भारत ने हर आतंकी चुनौती का सशक्त और संगठित तरीके से जवाब दिया है. उन्होंने दावा किया कि पिछले दस वर्षों में सरकार ने आतंकवाद की जड़ों पर हमला किया है, फंडिंग नेटवर्क को तोड़ा है और कश्मीर घाटी में शांति बहाल की है.
डॉ. बिंदल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत को आतंकवाद के खिलाफ समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया आतंक के खिलाफ भारत के साथ खड़ी है. आतंकवाद अब किसी बहाने से नहीं छिप सकता. अब न कोई गुड टेररिज्म है और न बैड टेररिज्म. पाकिस्तान दुनिया में अलग-थलग पड़ चुका है.
उन्होंने मोदी सरकार की विदेश नीति की भी तारीफ करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार की रणनीति और कार्रवाईयों का ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत है और देश अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा.
उन्होंने कहा कि भारत आतंक के खिलाफ निर्णायक जंग लड़ रहा है और हम इसे खत्म करके ही दम लेंगे.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
पेन बैडगले ने अपने रिश्ते और जीवनशैली में बदलाव के बारे में किया खुलासा
पहलगाम आतंकी हमला: कश्मीर पर्यटन उद्योग को भारी नुकसान, 90 प्रतिशत यात्रा बुकिंग रद्द
पहलगाम हमला: भारत ने सिंधु जल समझौता निलंबित किया, अटारी बॉर्डर भी बंद
India Imposes Five Major Diplomatic and Strategic Sanctions on Pakistan After Pahalgam Terror Attack
सिर्फ दीवारें नहीं, राज भी समेटे है जयगढ़ किला, वीडियो में किले में क्या है जानिए भैरव देव की अदृश्य मौजूदगी का सच