जयपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जयपुर ग्रामीण जिले के मौजमाबाद थाना इलाके के जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार देर रात को उस समय हडकंप मच गई, जब एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक को ट्रेलर ने टक्कर मार दी. इसके बाद गैस सिलेंडरों से भरा एक ट्रक पलट गया और फिर ट्रक में आग लगने से एक-एक सिलेंडर फटते गए. बताया जा रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट के बाद दूर-दूर तक खेतों में सिलेंडर गिर रहे हैं. इस धमाकों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. इस हादसे में आसपास चल रहे वाहनों के भी चपेट में आने की आशंका है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया है. वहीं मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं.
दूदू एएसपी शिवलाल बैरवा ने बताया कि यह हादसा जयपुर-अजमेर हाईवे के मौजमाबाद क्षेत्र में सावरदा पुलिया के पास हुआ है. वहीं पुलिस के साथ ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचे हैं. बचाव एवं राहत कार्य चलाया जा रहा है. पुलिस ने एहतियातन हाईवे पर आने-जाने वाले वाहनों को डायवर्ट कर दिया है ताकि किसी बड़े हादसे को रोका जा सके.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में अन्य वाहन भी वाहन आग की चपेट में आए हैं. फिलहाल किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन पुलिस और राहत दल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं. आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है क्योंकि ट्रक में बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर लदे हुए थे. हादसे के चलते हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. पुलिस ने यात्रियों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने और फिलहाल इस रूट पर अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.
सात गाड़ियां भी आई चपेट में
आग में हाईवे पर सात गाड़ियां जल गई हैं. इसके अलावा सिलेंडर में ब्लास्ट से हाईवे से गुजर रहे कई लोग घायल हो गए.
सिलेंडर के टुकड़े दूर-दूर तक फैले
घटना के बाद आस-पास के इलाकों में दहशत फैल गई. सिलेंडर के धमाकों से पूरा इलाका गूंज रहा था. एक-एक कर गैस सिलेंडर के फटने के बाद सिलेंडर के टुकड़े दूर-दूर तक फैल गए. धमका इतना जबरदस्त था कि दस किलोमीटर तक इसकी आवाज लोगों को सुनाई दे रही थी. अभी इस मामले में पुलिस की तरफ से कुछ सूचना नहीं मिली है. वहीं कितने लोग इस घटना में हताहत हुए हैं. इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इलाके में अफरा-तफरी मची है. वहीं मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई है. जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी मौके पर पहुंचे है.
ड्राइवर-खलासी के जिंदा जलने की आशंका
हादसे के बाद जल रहे ट्रक के ड्राइवर-खलासी लापता हैं. दोनों का अभी पता नहीं लग रहा है. उनकी तलाश की जा रही है. वहीं हाइवे पर गुजर रहे वाहन चालक और आसपास के लोग तुरंत गाड़ियों को रोककर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. घटनास्थल पर धुएं का घना गुबार छा गया, जिससे हाइवे पर यातायात भी प्रभावित हुआ.
Chief Minister भजनलाल शर्मा ने दिए कलेक्टर, Superintendent of Police को सतर्कता बरतने के निर्देश
इधर दूदू सावरदा सिलेंडर फटने की घटना पर Chief Minister भजनलाल शर्मा ने दुख जताते हुए जिला कलेक्टर, Superintendent of Police को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा वहीं डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा मौके पर पहुंचे है. हालांकि उन्होंने जानकारी दी है कि केवल ट्रक चालक हताहत हुए हैं. लेकिन अन्य किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. हादसे में घायलों को एसएमएस अस्पताल लाया जा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
दिल्ली-एनसीआर में छाए रहेंगे बादल, 9 से 13 अक्टूबर तक मौसम रहेगा साफ
ज्योति सिंह का अपनापन चुनाव से पहले क्यों नहीं दिखा? पवन सिंह ने उठाए सवाल
उज्जैन: भगवान महाकाल ने भस्म आरती में श्री गणेश के रूप में दिए दर्शन, आरतियों का समय बदला
Sarkari Job Alert 2025: बिहार में निकली हॉस्टल मैनेजर की सरकारी नौकरी, 80000 तक मिलेगी सैलरी, जानें योग्यता
नोएडा एयरपोर्ट तक यात्रियों को कई राज्यों से मिलेगी बस सुविधा, उत्तराखंड-दिल्ली और हरियाणा के बीच हुआ करार