इस्लामाबाद, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार काे इस्लामाबाद और रावलपिंडी में मोबाइल एवं इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का निर्णय लिया है.
गृह मंत्रालय ने पीटीए (पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण) काे दाेनाें शहराें मेें मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं आज रात से अनिश्चितकाल के लिए निलंबित करने का आदेश दिया. ऐसा इन जगहाें पर कट्टरपंथी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान पार्टी द्वारा इजराइल विराेधी प्रदर्शनाें के आयाेजन के मद्देनजर किया जा रहा है.
इस बीच Punjab सरकार ने भी तत्काल प्रभाव से पूरे प्रांत में धारा 144 लागू कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार Punjab प्रांत में दस दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है.
गृह विभाग ने सार्वजनिक स्थानों, सड़कों और खुले स्थानों पर चार या अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि, यह प्रतिबंध नमाज़, शादियों, अंतिम संस्कारों, कार्यालयों या अदालतों पर लागू नहीं होगा. पूरे प्रांत में हथियारों के प्रदर्शन पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.
अधिसूचना के अनुसार प्रांत में सार्वजनिक समारोहों और लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध है.
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
You may also like
आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: रेलवे और NHAI ठेकेदारों के 40 ठिकानों पर छापेमारी
सुप्रीम कोर्ट का आदेश: जयपुर के आमेर पुलिस भूमि पर बनाए रखा जाए वर्तमान स्थिति
ट्रांसपेरेंट कपड़े पहन 90s की इस अदाकारा ने` झरने के नीचे लगाई थी आग, Dawood Ibrahim भी हो गया था दीवाना
डोनाल्ड ट्रंप ने 100% टैरिफ लगाने का किया ऐलान-पूरी दुनिया में हडकंप
VIDEO: जायसवाल का डबल सेंचुरी का सपना टूटा, शुभमन गिल के साथ गलतफहमी से हुए रनआउट