जयपुर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News). यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे 28 सितम्बर से बीकानेर-दिल्ली कैंट-बीकानेर वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू करने जा रहा है. यह नई रेलसेवा सप्ताह में छह दिन (बुधवार को छोड़कर) उपलब्ध होगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 26471, बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस 28 सितम्बर से हर Monday, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, Saturday और sunday को सुबह 5.40 बजे बीकानेर से रवाना होगी और 11.55 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 26472, दिल्ली कैंट-बीकानेर वंदे भारत एक्सप्रेस 28 सितम्बर से उन्हीं दिनों दोपहर 4.45 बजे दिल्ली कैंट से रवाना होगी और रात 11.05 बजे बीकानेर पहुंचेगी.
यह वंदे भारत एक्सप्रेस श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चुरु, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और गुड़गांव स्टेशनों पर ठहराव करेगी. ट्रेन में 07 वातानुकूलित चेयर कार और 01 एग्जीक्यूटिव चेयर कार डिब्बा होगा.
भाजपा नेता मनीष सोनी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ निवासियों द्वारा लंबे समय से ट्रेन ठहराव की मांग की जा रही थी. केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस संबंध में चर्चा की, जिसके बाद श्रीडूंगरगढ़ ठहराव को स्वीकृति दी गई. स्थानीय लोगों और अर्जुनराम मेघवाल ने रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है.
You may also like
तमिलनाडु: कांग्रेस सांसदों ने लंबित मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री स्टालिन से की चर्चा
पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल, आईसीयू में भर्ती
बॉबी के 52 साल: जब कर्ज, टूटे सपने और एक किशोर संवाद ने गढ़ी हिंदी सिनेमा की लाजवाब प्रेमकथा
Creta और Grand Vitara को टक्कर देने आ रही All-New Duster! एडवांस फीचर्स के साथ होगी लॉन्च
सिटी आफ जॉय में दुर्गा पूजा : आस्था, सृजन और राजनीति के रंगों में रंगा महापर्व