अगली ख़बर
Newszop

एसआईआर विवाद : बीएलए-2 की जगह दूसरे व्यक्ति ने घर-घर जाकर बांटे फॉर्म, तृणमूल ने कहा नियमविरुद्ध

Send Push

पश्चिम बर्दवान, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) . दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के महानंदापल्ली इलाके में शुक्रवार सुबह तृणमूल कांग्रेस और माकपा कार्यकर्ताओं के बीच हल्का तनाव फैल गया. मामला एक एसआईआर फॉर्म वितरण अभियान को लेकर. आरोप है कि निर्धारित बीएलए-2 तापस चक्रवर्ती की जगह सलिल बसु नामक एक अन्य माकपा कार्यकर्ता बूथ में घर-घर जाकर फॉर्म बांट रहे थे.

तृणमूल का कहना है कि सलिल बसु स्थानीय निवासी नहीं, बल्कि बाहरी व्यक्ति हैं, इसलिए उनका बूथ में काम करना नियमविरुद्ध है. यह इलाका दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड नंबर 41 के अंतर्गत आता है और 262 नंबर बूथ से संबंधित है.

जैसे ही घटना की जानकारी फैली, तृणमूल कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और विरोध जताने लगे. दोनों पक्षों में बीएलओ के सामने तीखी बहस हुई, जिससे अस्थायी रूप से फॉर्म वितरण रोक दिया गया.

इस पर बूथ के बीएलओ सुदीप राय ने कहा कि किसी अन्य व्यक्ति के स्थान पर एसआईआर का काम नहीं किया जा सकता, यह नियम के खिलाफ है. बढ़ते विरोध के बीच सलिल बसु को इलाका छोड़ना पड़ा, जिसके बाद फॉर्म वितरण का काम पुनः शुरू हुआ.

हालांकि, सलिल बसु ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने कोई गलती नहीं की, और इसे “राजनीतिक विवाद” बताया.

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें