उज्जैन, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन में कब्रिस्तान के सामने दीपावली की रात में हुए विवाद की रंजिश में बदमाश ने एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं.
पुलिस के अनुसार, नीलगंगा थाना क्षेत्र में हनुमान नाका शिवाजी नगर में रहने वाले अर्पित (24) पुत्र मोहन राठौर को परिजनों ने घायल अवस्था में उपचार के लिए चरक अस्पताल में भर्ती करवाया था. हालत में सुधार नहीं हो पाने के कारण डॉक्टर ने उसे रैफर कर दिया था. जहां निजी अस्पताल शुक्रवार तडक़े अर्पित की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि अर्पित दीपावली पर अपने दोस्त संस्कार पुत्र स्व. वेदप्रकाश शर्मा निवासी यंत्रमहल मार्ग के साथ उसके घर के पास पटाखे फोड़ रहा था. इसी दौरान समीप रहने वाले गौतम शर्मा से उसका विवाद हो गया था. उस वक्त आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला सुलझा दिया था लेकिन गुरुवार रात में अर्पित दोस्त संस्कार के साथ जा रहा था तभी गौतम शर्मा ने कब्रिस्तान के सामने उन्हें रोक लिया और विवाद कर अर्पित को चाकू मार दिए थे. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. नीलगंगा थाना पुलिस ने रात में ही आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया था. लेकिन अर्पित की मौत के बाद पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराएं बढ़ाई है.
रात में ही किया गिरफ्तार
मामूली बात पर हुए विवाद के बाद गौतम ने अर्पित की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे रात में ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चाकू भी जब्त किया है.
अचानक बढ़ गई वारदातें
ज्ञात रहे शहर में अचानक चाकूबाजी की वारदातें बढ़ गई है. दीपावली की रात में हुई वारदात में एक युवक की हत्या हो गई थी. उसके बाद लगातार रात में चाकूबाजी हो रही है. अशोकनगर चौराहा पर भी एक युवक पर तीन बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया था. नीलगंगा थाना क्षेत्र के शिवांजलि गार्डन के सामने भी दो पक्षों के बाच चाकूबाजी में चार लोग घायल हो गए थे. शास्त्रीनगर में गाड़ी निकालने की बात पर तीन बदमाशों ने एक युवक पर तलवार से हमला कर दिया था. इंदौरगेट पर गाड़ी टकराने की बात पर चाकूबाजी हुई थी.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

IND vs AUS: ना 1 रन कम और ना ज्यादा, ये रिकॉर्ड देखकर आप भी विराट कोहली को कह उठेंगे 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट'

जब सतीश शाह के फैन ने पार की बदतमीजी की हद, OT मैं मौत से लड़ रही थीं पत्नी और कर रहा था मसखरी, पड़ जाता थप्पड़

थाईवान की बहाली की 80वीं वर्षगांठ मनाने की महासभा पेइचिंग में आयोजित

विराट कोहली ने कुमार संगाकारा को पछाड़ा, वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने

CTET 2026: Central Teacher Eligibility Test Date Announced




