जोधपुर, 05 मई . नव सृजन ग्राम पंचायत खूंटलिया का मुख्यालय गांव में रखने की मांग का ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
ग्रामीणों ने बताया कि पड़ासला खुर्द पूर्व ग्राम पंचायत पड़ासला कला से मात्र डेढ़ किमी दूरी पर ही है. नियमानुसार पांच किमी दूरी पर दूसरी ग्राम पंचायत होनी चाहिए सो खूंटलिया ही मुख्यालय सही न्यायोचित रहेगा. पड़ासला खर्द की आसपास की ढाणियों भैरोबा की ढाणी, जूनकी ढाणी, भाटों की ढाणी, देवासियों की ढाणी खूटलिया गांव से मात्र एक तथा आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित है और वो खूंटलिया के नजदीक ज्यादा है जो पड़ासला खुर्द व खूंटलिया के बीच में पड़ रही है, साथ ही खूंटलिया के ज्यादा नजदीक महज ही दूरी पर है.
पड़ासला खर्द स्वयं जो गांव है वह भी मात्र खूटलिया से तीन किलोमीटर दूरी पर है. खूंटलिया ग्राम नेशनल हाइवे सोजत से जोधपुर से महज चार किमी दूरी पर है जो जिला मुख्यालय व उपखण्ड मुख्यालय से जोड़ती है. ग्राम खूंटलिया में पंचायत मुख्यालय बनवाने हेतु ग्राम खूंटलिया में पर्याप्त सरकारी जमीन उपलब्ध है.
ग्राम खूंटलिया क्षेत्रफल की दृष्टि से पड़ासला खुर्द से दुगना है. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार ग्राम खूंटलिया की जनसंख्या पड़ासला खुर्द से ज्यादा है. साथ ही वर्तमान में पड़ासला खुर्द से खूंटलिया की जनसंख्या दोगुनी है. पड़ासला खुर्द व खूंटलिया के बीच दूरी मात्र तीन दूरी है. अत: राजस्व गांव कोटलिया एवं नवसृजित ग्राम पंचायत का मुख्यालय गांव में ही रखा जाए.
/ सतीश
You may also like
इविवि में प्रेमचंद कृत 'कफन' नाटक का मंचन
अविचलदेवाचार्य महाराज के अगुवाई में दूरदराज स्थित आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा की ज्योति : मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल
जींद के युवक की अमेरिका में हार्ट अटैक से मौत
उपायुक्त ने कांके अंचल के कर्मचारी को शो-कॉज करने का दिया निर्देश
स्पीकर ने किया पुस्तक ऐ मेरे प्यासे वतन का लोकार्पण