कटनी, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश शासन द्वारा 23 अगस्त 2025 को कटनी जिले में माईनिंग कानक्लेव का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी, प्रदेश के खनिज मंत्री, शासन एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों के प्रमुख, खनन क्षेत्र से जुड़े निवेशक, तकनीकी विशेषज्ञ और अन्य हितधारक शामिल होंगे।
खनिज अधिकारी सावनसिंह चौहान ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य खनन क्षेत्र के महत्व को उजागर करना, नवीनतम तकनीकों का उपयोग, खनिज उत्पादन व उसके उपयोग की संभावनाओं पर चर्चा करना तथा प्रदेश एवं देश की आर्थिक प्रगति में खनन क्षेत्र की भूमिका को रेखांकित करना है। इस अवसर पर खनन से संबंधित नवीनतम उपकरणों एवं तकनीकों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिससे खनन क्षेत्र को विकसित करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि विशेष रूप से खनन क्षेत्र से जुड़े उद्योगपतियों एवं व्यवसायियों को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इच्छुक प्रतिभागी माईनिंग कानक्लेव में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट https://mpminingconclave.com/main/home पर किया जा सकता है। खनिज अधिकारी सावनसिंह चौहान ने जिले के इच्छुक प्रतिभागियों से अपील की है कि वे समय पर रजिस्ट्रेशन कर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। इस माईनिंग कानक्लेव में प्रतिभाग करने के लिए खनिज विभाग द्वारा 25 उद्योगपतियों एवं व्यवसायियों का रजिस्ट्रेशन किया गया है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
चीन में स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या लगभग 1.6 करोड़
ओडिशा: दिदाई समुदाय की छात्रा ने नीट परीक्षा में पाई सफलता, डॉक्टर बनकर अपने क्षेत्र की करना चाहती हैं सेवा
हेमंत सरकार ने गरीबों को छत नहीं, दिया अधूरा सपना : प्रतुल
अवैध खनन माफियाओं के इशारे पर हुई सूर्या हांसदा की हत्या : आदित्य
रिम्स टू की प्रस्तावित जमीन पर 24 को हल चलाएंगे चंपाई