पानीपत, 24 अप्रैल . उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने गुरुवार को आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर दिशा निर्देश दिए. उपायुक्त ने बताया कि अब तक 12 व्यक्तियों के खिलाफ अवैध माईनिग को लेकर एफआईआर अर्ज की गई है व 7 वाहनों को सीज किया जा चुका है.
उपायुक्त ने कहा कि जिले में अवैध माईनिंग का कार्य किसी भी सूरत में नही होना चाहिए. अधिकारियो को जहां पर अवैध माईनिग की गुंजाईश नजर आये तुरंत कार्यवाही करनी होगी. उन्होंने अधिकारियों को कार्य में और तेजी लाने व ज्यादा से ज्यादा चालान करने और एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए.
उपायुक्त ने कहा कि अवैध माईनिंग का जो लोग कार्य कर रहे हैं. उनके खिलाफ हर प्रकार से सख्ती बरतनी होगी. उन्होंने माईनिंग अधिकारी को रात्रि के वक्त भी और चौकसी बरतने व उन स्थानों का चयन करने के निर्देश दिए जहां पर माईनिंग का कार्य रात्रि के वक्त हो रहा है.
उपायुक्त ने पुलिस अधिकारियों को भी इस तरह के अवैध माईनिंग के कार्य में ज्यादा से ज्यादा एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए. इस मौके पर पानीपत एसडीएम ब्रहमप्रकाश, समालखा एसडीएम अमित कुमार, इसराना एसडीएम आशिष वशिष्ठï, उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स, माईनिंग अधिकारी निरंजन सिंह आदि मौजूद रहे.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
महिला नागा साधु बनना कठिन क्यों है? लगातार कई सालों तक देनी पड़ती है कड़ी परीक्षाएं. फिर मिलता है नया जन्म ♩
गांव में आई बाढ़, सब भागने लगे, भक्त नहीं गया, बोला भगवान मुझे बचाएंगे, जाने फिर क्या हुआˌ ♩
RCB vs RR: कोहली की 'विराट' पारी से लेकर हेजलवुड के घातक स्पेल तक ये रहे मैच के टॉप 3 मोमेंट्स
आपरेशन कन्वेंशन के तहत हत्या मामले के आरोपित को हुई आजीवन कारावास की सजा
वाराणसी में भवन स्वामियों के लिए ऑनलाइन एनओसी सुविधा की तैयारी तेज