अगली ख़बर
Newszop

भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है छठ महापर्व : रेखा गुप्ता

Send Push

New Delhi, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Chief Minister रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली पहली बार छठ महापर्व को इतनी भव्यता और श्रद्धा के साथ मना रही है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हर व्रती और श्रद्धालु के लिए सुगम, सुरक्षित और दिव्य वातावरण सुनिश्चित किया है.

Chief Minister ने Monday को एक्स पोस्ट में कहा कि आज यमुना तट न केवल पूर्वांचल की आस्था से आलोकित है, बल्कि दिल्ली के बदलते स्वरूप का प्रतीक भी बना है. छठ का प्रसाद हमारी संस्कृति की सबसे सुंदर अभिव्यक्तियों में से एक है. डाला में जब माताएं-बहनें स्नेह से प्रसाद सजाती हैं तो वह क्षण भक्ति, संयम और समर्पण का जीवंत प्रतीक बन जाता है. छठ का प्रसाद सिर्फ अन्न नहीं, आस्था का अंश है जो हर घर में शांति, संतोष और मंगल का संदेश लेकर आता है.

Chief Minister ने कहा कि हमारी सरकार ने यमुना की स्वच्छता को आस्था और संकल्प का आंदोलन बनाया है. परंपरागत नालों को टैप कर गंदे पानी को सीधे नदी में जाने से रोका गया है. पुराने एसटीपी का पुनरुद्धार किया गया और नई अत्याधुनिक एसटीपी परियोजनाएं तेज़ी से बन रही हैं. दशकों बाद दिल्ली को एक नया ड्रेनेज सिस्टम मिला है. यमुना हमारी पहचान है और उसकी स्वच्छता के लिए हम योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं.

————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें