भागलपुर, 23 अप्रैल . बिहार की राजनीति में नई पहचान के साथ प्रशांत किशोर की जन सुराज उद्घोष यात्रा ने बुधवार को भागलपुर में दस्तक दी. सुबह से यहां लोगों का भारी जनसैलाब उमड़ा और हर तरफ बदलाव के नारे गुंजायमान होते रहे. भागलपुर के नवगछिया ज़ीरो माइल से प्रशांत किशोर ने जन सुराज उद्घोष यात्रा की शुरुआत की. भारी जनसमर्थन और कार्यकर्ताओं के उत्साह के बीच यात्रा ने पीरपैंती और सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्रों का रुख किया .हर पड़ाव पर प्रशांत किशोर का ज़ोरदार स्वागत हुआ अंगवस्त्र पहनाए गए, फूल बरसाए गए और हर गली-मोहल्ले में बदलाव की बात होने लगी.
कहलगांव शाहकुंड और अन्य इलाकों में जगह-जगह जनसभाएँ की जाएगी, जहाँ वह जनता से सीधा संवाद करेंगे. मौके पर प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज कोई पार्टी नहीं है, ये एक सोच है. एक ऐसा आंदोलन जो राजनीति में जनता की सीधी भागीदारी चाहता है. बदलाव तभी संभव है जब लोग खुद उसका हिस्सा बनें. जनता के साथ सीधा जुड़ाव और यात्रा के माध्यम से प्रशांत किशोर ने एक बार फिर साफ़ कर दिया है कि वो सिर्फ सियासत नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव की बात कर रहे हैं.
स्वागत कार्यक्रम के दौरान राज्य कोर कमेटी सदस्य सोनी भारती, जिला संयोजक कुमार अनुज, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद साबिर, राज्य कार्यकारी समिति सदस्य जिला सचिव सरदार हर्षप्रीत सिंह के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
IPL 2025: हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, मुंबई और हैदराबाद के बीच मुकाबला, जाने दोनों टीमें
इन छोटी-छोटी बुरी आदतों की वजह से फेल हो सकती है किडनी… समय रहते हो जाएं सावधान ♩
चीनी के अधिक सेवन से होने वाले स्वास्थ्य जोखिम
सपोटरा के दो लाल बने अफसर! UPSC 2024 में मिली बड़ी सफलता, ग्रामीणों ने बाबा क्षेत्रपाल को दिया सफलता का श्रेय
अमेरिका में पिता पर बेटी की हत्या और शव के साथ क्रूरता का आरोप