इंफाल, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान चलाते हुए नशा तस्करों, प्रतिबंधित संगठन के उग्रवादियों और हथियार तस्करों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। बीते 24 घंटे में की गई कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक, नशीले पदार्थ और अन्य प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गई।
मणिपुर पुलिस ने आज बताया है कि तेंगनौपाल जिले के तेंगनौपाल नाका चेक पोस्ट पर जहीया खान (25) और मोहम्मद जामिर खान (23) को पकड़ा गया। दोनों के पास से 3.387 किलो डब्ल्यूवाई टैबलेट और एक चार पहिया वाहन जब्त हुआ। इसी दिन चुराचांदपुर जिले में पाओखोलाल (53) और कमखोलाल उर्फ लाल्पु (43) को गिरफ्तार किया गया। उनकी पूछताछ पर सिंगहत थाना क्षेत्र से 24 साबुनदानी में पैक ब्राउन शुगर बरामद हुई।
प्रतिबंधित संगठन प्रीपाक (पीआरओ) के दो कैडर भी पुलिस के हत्थे चढ़े। इनमें इंफाल पूर्व के ताखेल अवांग लाइकाई से शलाइशराम सुरनजॉय सिंह उर्फ लामखोंबा (39) और इंफाल पश्चिम से फुरित्शाबम धर्मराज सिंह उर्फ नानाओ (25) शामिल हैं। एक आरोपित से आधार कार्ड समेत अन्य वस्तुएं भी बरामद हुईं।
30 अगस्त को इंफाल पश्चिम के कांतो साबल इलाके से हथियारों और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ, जिसमें तीन ग्रेनेड, 53 जिंदा कारतूस, एक एलएमजी मैगजीन, राइफल बायोनेट, संदिग्ध आईईडी सामग्री, सैन्य उपकरण और संचार साधन शामिल हैं।
अरंबाई तेंगगोल (एटी) संगठन के दो कार्यकर्ता भी पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान थौबल जिले के वांगजिंग लामडिंग बाजार निवासी लाइशराम टोंडोम्बा सिंह (27) और लामडिंग ममांग लाइकाई निवासी तूरंगबम अमरजीत मैतेई उर्फ याइमा (20) के रूप में हुई। इनके पास से सात एचके 33 राइफल, दो एम4ए1 कार्बाइन, दो ग्लॉक .45 पिस्तौल, 36 खाली मैगजीन, 100 राउंड कारतूस, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, नकदी और चारपहिया वाहन जब्त किया गया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
बिना एग्जाम के ही मिल जाएगी नौकरी, CCS हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में निकली इन पदों भर्ती, जान लें डिटेल्स
6,800mAh बैटरी और 144Hz डिस्प्ले वाला OnePlus Nord 5, क्या ये 13R 5G से बेहतर डील है?
Rajasthan: विधानसभा में किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, जूली ने कहा- सरकार उड़न खटोला बन चुकी है
Amit Mishra Retired From All Formats Of Cricket : अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, 25 साल के इंटरनेशनल करियर में बनाए कई रिकॉर्ड
Happy Birthday Kiran More: टीम इंडिया का एक शानदार विकेटकीपर, जिन्होंने बल्ले से भी दिखाई जीवटता