सिरसा, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग कहा कि अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने पर देश में व्यापार व उद्योगों पर बुरा असर पडऩे की संभावना है। उन सभी उद्योगों पर असर पड़ेगा जो अमेरिका पर निर्यात करते हैं जो अपने प्रोडक्ट के लिए अमेरिका पर निर्भर है। बजरंग गर्ग सोमवार को सिरसा में व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बजरंग गर्ग ने कहा कि टैरिफ का जेम्स एंड ज्वैलरी पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा जबकि टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज के व्यापारियों का लगभग 25 से 50 प्रतिशत तक व्यापार अमेरिका से ही है अगर टैरिफ वापस नहीं हुआ तो टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज पर बहुत बुरा असर पड़ेगा और उद्योगपति को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता। इसके अलावा फुटवियर, ऑटो पाट्र्स, स्टील आदि उत्पादन पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने से भी संकट हो सकता है। बजरंग गर्ग ने कहा कि बहादुरगढ़ में फुटवियर का हब है और फरीदाबाद में स्पेयर पाट्र्स बड़ी मात्रा में बन रहा है, उनके साथ-साथ पानीपत में टेक्सटाइल का सेंटर बना हुआ है।
अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाने से देश के साथ-साथ हरियाणा में फुटवियर, टेक्सटाइल व मोटर पाट्र्स उद्योगों पर विशेष तौर इसका असर पड़ेगा। भारत देश जो निर्यात होता है उसका 18 प्रतिशत माल अमेरिका में जाता है। वर्ष 2023-24 में भारत देश में अमेरिका में 77.52 अरब डॉलर का माल एक्सपोर्ट हुआ था। बैठक में जिला प्रधान हीरा लाल शर्मा, हिसार जिला प्रधान पवन गर्ग, शहरी प्रधान कीर्ति गर्ग, अंजनी कनोडिया, अनिल सर्राफा, सोनू ग्रोवर, अश्वनी गर्ग, संदीप मिंढा आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
इस पेड़ के फल फूल और तने सभीˈ हैं हितकारी कैंसर हार्ट अटैक जैसी 100 से अधिक बीमारियों का काल है इस पेड़ का फल
दोस्ती में कर दी हद! गाय के गोबरˈ से बना डाला बर्थडे केक ऊपर से चॉकलेट-क्रीम डाल कर खिला भी दिया
कार बाइक से टकराकर घर में घुसी, 5 की मौत
मंडी में इन्डोर स्टेडियम बनने से यहां होगा राष्ट्रीय खेलों का आयोजन : अनिल शर्मा
कैहरवीं की महिलाओं को जूट के उत्पाद बनाना सिखाएगा आरसेटी