रांची, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो सहित कई नेताओं ने नई दिल्ली में देश के महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त मृत्युंजय कुमार नारायण से मुलाकात की।
इन नेताओं ने बुधवार को भाषाओं की सूची में कुरमाली के स्थान पर संशोधित करते हुए कुड़मालि करने की मांग की और इससे संबंधित ज्ञापन सौंपा।
जिन नेताओं ने महापंजीयक से मुलाकात की उनमें पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, ओड़िसा की राज्यसभा सांसद ममता महंथा और गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो शामिल हैं। इन नेताओं ने जनगणना आयुक्त को इस बात से अवगत कराया कि कुड़मालि कुड़मि समुदाय की मातृभाषा है और झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा में कुड़मालि भाषा बोलने वालों की संख्या बहुतायत में है।
उन्होंने ज्ञापन के जरिए कहा कि, यह भाषा असम में भी बोली जाती है। जनगणना में इस भाषा का कॉलम रखने से इस भाषा का सही डाटा मिलेगा और इसका संरक्षण भी होगा। इससे इस भाषा का संवर्धन और विकास भी होगा। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि कुड़मालि भाषा का अपना व्याकरण है,जो काफी समृद्ध है। इससे सबंधित दस्तावेज भी उपलब्ध है। जनगणना आयुक्त ने सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। सांसदों और पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर वे इससे संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
इसराइल पर क़तर का कड़ा रुख़, प्रधानमंत्री ने कार्रवाई को बताया 'आतंक'
राजस्थान सरकार का नया नियम! विकास योजनाओं में स्थानीय विधायकों की राय लेना होगा अनिवार्य, मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जारी किये निर्देश
Nepal Gen Z Protest: नेपाल में सेना के कर्फ्यू लगाने के बाद शांति, बालेंद्र शाह ने सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का पीएम बनाने का समर्थन किया
Asia Cup 2025: कुलदीप यादव ने तोड़ा पाकिस्तान के शादाब खान का ये रिकॉर्ड
Weather update: राजस्थान में थमा बारिश का दौर, लोगों को मिली राहत, अब बढ़ेगा तापमान