Next Story
Newszop

जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे पर हुआ टोल टैक्स शुरू

Send Push

जींद, 10 मई . जींद से सोनीपत के बीच बने ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे 352-डी पर टोल टैक्स की शुरूआत हो गई है. हरियाणा के अलावा पंजाब की तरफ से भी प्रतिदिन सैकड़ों वाहन इस हाईवे से होकर दिल्ली की तरफ आ-जा रहे हैं.

ग्रीनफील्ड हाईवे पर कार, जीप समेत लाइट व्हीकल का एक तरफ का टोल 65 रुपए निर्धारित किया गया है जबकि दोनों तरफ का टोल 100 रुपए लगेगा. लगभगग चार साल पहले जींद से सोनीपत के बीच ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. 80 किलोमीटर लंबे इस हाईवे निर्माण पर करीब 799 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. मार्च 2025 में जाकर हाईवे का निर्माण कार्य पूरा हो पाया. हाईवे निर्माण के बाद जींद से सोनीपत के बीच का सफर महज एक घंटे का रह गया है.

पहले जींद से पुराने गोहाना रोड से होकर जाने में दो घंटे से भी ज्यादा का समय लगता था. ग्रीनफील्ड हाईवे शुरू होने से हरियाणा के अलावा पंजाब के वाहन चालकों को फायदा मिल रहा है. पंजाब की तरफ से एयरपोर्ट जाने वाले वाहन चालक पहले जींदए रोहतकए बहादुरगढ़ से होकर दिल्ली एयरपोर्ट जाते थे. इससे कई बार जाम में फंस जाते थे लेकिन जींद से सीधे सोनीपत होकर एयरपोर्ट जाने में कम समय लग रहा है. जींद में नए बस अड्डे के नजदीक बने जलेबी चौक के पास यह हाईवे शुरू होता है,जो सोनीपत जाकर समाप्त होता है.

जींद से चलते ही करीब 10 किलोमीटर गोहाना की तरफ टोल प्लाजा स्थापित किया गया है. इस पर करीब सात से आठ लेन बनी हैं. शनिवार को जानकारी देते हुए जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के मैनेजर पंकज शर्मा ने बताया कि टोल प्लाजा पर टोल कटना शुरू हो गया है. फास्टैग की लाइन भी हैं. लाइट व्हीकल का एक साइड का टोल 65 रुपए निर्धारित किया गया है.

—————

/ विजेंद्र मराठा

Loving Newspoint? Download the app now