हरिद्वार, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । धर्मनगरी हरिद्वार में आवारा कुत्तों के आतंक से आमजन परेशान हैं। जिसके चलते लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है। रास्ते में बैठे आवारा कुत्ते कभी भी राह चलते लोगों पर हमला बोल देते हैं। कुत्तों के आतंक के कारण लोग भय के साए में जीने को मजबूर हैं। मामला उपनगरी ज्वालापुर के जुर्स कंट्री क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक जुर्स कंट्री पॉश इलाका है किन्तु यहां निवास करने वाले आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हैं। बावजूद इसके मैनेजमेंट आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने की दिशा में कोई ठोस कदम उठाने के लिए तैयार नहीं है। पूर्व में ज्वालापुर में कुत्तों ने एक लड़की पर हमला कर दिया था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। बावजूद इसके आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने की दिशा में न तो सोसायटी मैनेजमेंट और न ही प्रशासन कोई ठोस कदम उठाने को तैयार है।
आवारा कुत्तों के आतंक पर लगाम लगाने के लिए क्षेत्रीय पार्षद ने जब कार्यवाही के लिए कदम बढ़ाया तो पशु प्रेमी कार्यवाही के विरोध में आ धमके ऐसे में लोगों के लिए स्थिति विकट हो गयी है। आलम यह है कि सोसाइटी के बच्चे नीचे बने पार्क में खेल नहीं सकते।
बुजुर्ग योग पार्क नहीं जा सकते। महिलाएं शाम को वॉक नहीं कर सकती, क्योंकि कुत्तों का हमला इतना बढ़ गया है कि आए दिन कुत्ते के काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। अपनी समस्याओं को लेकर स्थानीय निवासी कई बार सोसायटी मैनेजमेंट से मिले, किन्तु आश्वासन के अलावा लोगों को और कुछ नहीं मिला।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
'डिजिटल रेप' क्या होता है और क़ानून में इसकी क्या सज़ा है?
ऐसी कौन सी चीज है जिसे आगे से भगवान औरˈ पीछे से इंसान ने बनाया? जवाब इतना अनोखा कि हर कोई रह गया हैरान
बच्चों को बुरी नजर लगने पर मिलते हैं ये संकेत,ˈ इन 10 उपायों से ठीक करें उनकी बिगड़ी हालत
बेटी नहीं बेटा चाहती थी सास, नहीं कराया 1 साल के बच्ची का इलाज तो कुपोषण से मौत
चीन में मौसम रडार से लैस पहला अपतटीय बूस्टर स्टेशन स्थापित