मुरादाबाद, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर चार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. ट्रेन 04731-04732 श्रीगंगानगर-समस्तीपुर और ट्रेन 04729-04730 गंगानगर-गोरखपुर चलेगी.
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन 04731 गंगानगर स्टेशन से 19 अक्टूबर से 2 नवम्बर के बीच प्रत्येक sunday को और ट्रेन 04732 समस्तीपुर से 21 अक्टूबर से 4 नवम्बर के बीच प्रत्येक मंगलवार को चलेगी दोनों ट्रेन तीन-तीन फेरे लगाएगी.
वही ट्रेन 04729 गंगानगर स्टेशन से 23 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच प्रत्येक गुरुवार को चलेगी और रेलगाड़ी 04730, 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी दोनों ट्रेन दो-दो फेरे लगाएगी.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
अहमदाबाद में 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी भारत और देश के लिए गर्व का क्षण: एस. जयशंकर
मनीषा कोइराला ने बताया कठिन परिस्थितियों में तन-मन को स्वस्थ रखने का तरीका
अपने बच्चों को इस दुनिया में लाने के लिए पारस` पत्थर का इस्तेमाल करती है ये पक्षी, जानिये कैसे
'क्लास के दौरान छात्र बाहर क्यों हैं?' पूछने पर टीचर ने पत्रकार पर फेंका जूता! वायरल वीडियो से हंगामा
दिवाली स्पेशल: कोल्हापुर के अंबा बाई मंदिर में दीवाली पर जलता है खास दीया, हर मुराद होती है पूरी