उज्जैन, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शुक्रवार को संभागायुक्त आशीष सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली. बैठक में उन्होने मातृ-शिशु मृत्यु, असंचारी रोग जैसे-ब्लड प्रेशर, शुगर एवं कैंसर तथा संभाग में निर्माणाधीन स्वास्थ्य केन्द्रों की समीक्षा की. इसीप्रकार अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत पंजीयन किया जाए. शासकीय अस्पतालों में गुणवत्तापूर्वक प्रसव पूर्व जांच, हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान एवं प्रबंधन, एनिमिया प्रबंधन पर आवश्यक रूप से ध्यान दें,कोई लापरवाही न बरती जाए.
प्रशासनिक संकुल भवन के सभागृह में समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ. दीपक पिप्पल,जिले के सीएमएचओ डॉ.अशोक कुमार पटेल सहित संभाग के अन्य जिलों के सीएमएचओ तथा आयुक्त कार्यालय की कीर्ति मिश्रा उपस्थित थीं. सिंह ने उज्जैन संभाग के स्वास्थ्य विभाग की विविध बिन्दुओं पर समीक्षा की. स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि संभाग के स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वास्थ्य प्रबंधन बेहतर करें. जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिकारी-कर्मचारी निर्धारित समय पर उपस्थित होकर शासन की स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों को सुचारु रूप से संचालित करें. उन्होने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में निजी चिकित्सकों की सेवाएं लेने के निर्देश दिए. शिशु स्वास्थ्य के लिये टीकाकरण एनबीएसयू, एसएनसीयू की समीक्षा करते हुए गंभीर कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कर इलाज करने के निर्देश दिए.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
167 मिलियन साल पहले का डरावना शिकारी, करता था छोटे डायनासोर का शिकार
गुरग्राम के सरहौल टोल पर जाम से निपटने के लिए बनेगा 'ट्रैफिक आईलैंड', 400 से अधिक बेरीकेड लगाए
“सब ठीक होने वाला है…” पवन सिंह से रिश्ता सुधारने के लिए ज्योति सिंह लखनऊ में करेंगी मुलाकात
राजस्थान: कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी के निधन पर अशोक गहलोत और सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख
Action In Cough Syrup Death Case: कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद राजस्थान सरकार ने लिया एक्शन; कायसन फार्मा की 19 दवाइयां देने पर रोक, ड्रग कंट्रोलर भी सस्पेंड