नाहन, 22 अप्रैल . सिरमौर जिला की पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की बाग पशोग पंचायत में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को नाहन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान पंचायत के स्थानीय निवासी रणबीर सूद और जगदेव कुमार ने आरोप लगाया कि पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर भारी गड़बड़ियां की गई हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त दस्तावेजों से स्पष्ट होता है कि पंचायत में बेंच लगाने, निर्माण कार्यों और जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों में वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं. उन्होंने कहा कि कई निर्माण कार्यों के बिलों में भारी गड़बड़ी पाई गई है, जिससे पंचायत में भ्रष्टाचार की आशंका गहराई है.
रणबीर सूद ने कहा कि इस संबंध में उपायुक्त सिरमौर सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पंचायत द्वारा 75 लाख रुपये के कार्य किए जाने का दावा किया जा रहा है, जबकि जल शक्ति विभाग द्वारा दी गई जानकारी इससे मेल नहीं खाती.
ग्रामीणों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया है और न्याय की मांग की है. उनका कहना है कि जब तक इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होती वे अपनी आवाज उठाते रहेंगे.
—————
/ जितेंद्र ठाकुर
You may also like
कांके डैम को देख बिफरे सेठ, लांग टर्म योजना बनाने का निर्देश
Auspicious Dream: किस्मत बदलने से पहले सपने में दिखती है ये 3 चीजें.. फिर धनवान बनने में नहीं लगती है देर ι
नदियों पर डैम बनाने से पर्यावरण हो रहा प्रभावित : सरयू
गवाही से मुकरने वाले पुलिसकर्मियों के केस की होगी समीक्षा: एडीजी
किताबें हमारी सबसे अच्छी दोस्त हैं : कुलपति