मंदसौर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त खण्डेलवाल के निर्देशानुसार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में sunday को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन कि बात कार्यक्रम के 127 वां एपिसोड को जिले के अधिकांश बूथों पर पदाधिकारी कार्यकतार्ओं की उपस्थिति में सुना गया और कार्यक्रम के फोटो संगठन एपप पर अपलोड किये गये. मन की बात कार्यक्रम के इस क्रम में सांसद सुधीर गुप्ता ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को आज संसदीय क्षेत्र के जावरा नगर मंडल के बूथ क्रमांक 243 के कार्यकतार्ओं के साथ सुना और देखा.
मन की बात कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने मल्हारगढ़ विधानसभा के बूढ़ा मंडल के बूथ क्रमांक 160 मणि महादेव आंतरी खुर्द में रेबारी समाज के संतों एवं महिलाओं युवाओं, बुजुर्गों के साथ मन की बात सुनी. इस अवसर पर संत चैतन्य नाथ जी महाराज , जिला भाजपा सह कार्यालय मंत्री राजू गौड़ इरली, मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, जनपद सदस्य डॉ बापुलाल भाटी, बापूलाल गायरी, लोकेश डांगी सोशल मीडिया विधानसभा प्रभारी इंद्रजीत भट्ट उपस्थित रहे. गरोठ विधायक चंदर सिंह सिसोदिया ने गांधीसागर में बूथ क्रमांक 4 पर पार्टी पदाधिकारीगण के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना.
पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने मंदसौर विधानसभा के भाजपा मंदसौर ग्रामीण मंडल के बूथ क्र. 31 गाँव सिंदपन स्टेशन पर मोदी जी के मन बात कार्यक्रम को सुना.
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like

Chhath Puja 2025: छट पूजा का आज तीसरा दिन, डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, जाने शुभ मुहूर्त और विधि

सोने-चांदी के दाम में भारी गिरावट, खरीदने का सुनहरा मौका, चेक करें ताजा रेट

Who Is Justice Suryakant In Hindi: कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत?, 24 नवंबर से संभालेंगे 53वें सीजेआई का पद

एक तेजस फाइटर जेट..दो यूएवी..त्रिशूल से पहले MUM-T वाला धमाका!...अरब सागर में अब फटक नहीं सकेगा दुश्मन

मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस सूर्यकांत के नाम की सिफारिश की




