रांची, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand की राजधानी रांची सहित विभिन्न जिलों सुहागन महिलाओं ने शुक्रवार को करवा चौथ का व्रत कर अखंड सौभाग्य की कामना की.
इस अवसर पर व्रती महिलाओं ने दिन भर महिलाओं ने उपवास रखकर शाम में मां करवा की विधिपूर्वक पूजा-र्अचना की और चांद के निकलने पर पति का मुखडा देकर और उनके हाथों से पानी पीकर पारण किया.
साथ ही मां करवा से अपने-अपने पति के दीर्घायु होने की प्रार्थना की.
वहीं इस अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित राजेंद्र चौक के पास शिवालिक ग्रीन व्यू अपार्टमेंट परिसर Punjabी सहित अन्य महिलाओं ने सामूहिक रूप से करवा चौथ की पूजा की. सभी व्रतियों को पंडित अनुज रंजन मिश्रा ने विधिपूर्वक पूजन कराया और करवाथ चौथ की कहानी भी सुनाई.
मौके पर श्रद्धालू महिलाओं ने लै वीरों कुड़ियों करवड़ा.., चवंदा चौली पाइए… सहित कई गीत गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया.
यह जानकारी आयोजक ज्योति चावला ने दी. उन्होंने बताया कि करवा पूजन कार्यक्रम में दर्जनों महिलाओं ने अपने सुहाग की कुशलता की मंगलकामना की.
इस अवसर पर ज्योति चावला, रीता चावला, मनप्रीत चावला, चंदा कुमारी, बिंदू सिंह, उमा देवी, काज़ल सिंह, पूजा अजमानी, सिल्की अजमानी, मुस्कान सुनेजा, पूजा वर्मा, सिमरन कौर सहित अन्य महिला श्रद्धालू शामिल हुईं.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की, गिल और जायसवाल का शतक
सोनिया गांधी ने आईपीएस अधिकारी वाई पूरन की आत्महत्या पर जताया शोक
गैस रिफिलिंग करते समय दो वैन में लगी आग, दमकल कर्मियों ने बुझाई
दसवीं फेल ऑटो ड्राइवर की किस्मत ने ऐसी` पलटी मारी कि पहुँच गया स्विट्जरलैंड लेकिन वहां जाकर सामने आई ऐसी सच्चाई जिसने कर दिया सबको हैरान
Travel: इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर अपनी दिवाली की छुट्टियां बिताएं; खूबसूरती देख रह जाएंगे हैरान