रांची, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . छठ महापर्व के पावन अवसर पर जालान टिम्बर, लेक रोड रांची की ओर से Saturday को आम की लकड़ी का निशुल्क वितरण किया गया. इसके साथ ही छठ व्रतधारियों के लिए sunday को नि:शुल्क दूध का भी वितरण किया जाएगा. यह जानकारी देते हुए जालान टिम्बर के मालिक रतन जालान ने कहा कि 50 वर्षों से यह परंपरा चलती आ रही है. जालान टिम्बर छठ व्रतधारियों की सुविधा के लिए यह कार्य करता है. जालान ने कहा कि श्रद्धा और आस्था के बिना कोई भी भक्ति व्यर्थ है और छठ महापर्व में इस तरह का कार्य करके मन को सुकून मिलता है. इसलिए यह कार्य पूवर्जों ने शुरू की थी और अब वे खूद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि छठ महापर्व के अवसर पर हम सभी को श्रद्धा और आस्था के साथ भगवान सूर्य की पूजा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिसे भी आम की लकड़ी की जरूरत है वे उनके टिंबर में आकर नि:शुल्क लकडी ले सकते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

VIDEO: मिचेल मार्श के लिए बुरा सपना बने अक्षर पटेल, जबरदस्त गेंद डालकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को कर दिया चकाचौंध

रात को सोने से पहले करें ये टोटका उसके बाद जिंदगी` में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी

iQube के बाद TVS ला रहा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जारी कर दिया टीजर

भूमि धोखाधड़ी से जुडे मामले में दो आरोपितों को जमानत नहीं

बलरामपुर : पत्नी की हत्या कर शव दबाया, तीन दिन बाद हुआ खुलासा, आरोपित पति गिरफ्तार




