कलेक्टर ने जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 72 सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया सम्मानित
अनूपपुर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिक्षक केवल मार्गदर्शक ही नहीं, बल्कि आने वाले कल के निर्माता होते हैं। एक सफल राष्ट्र की नींव शिक्षकों के समर्पण, परिश्रम और मार्गदर्शन पर टिकी होती है। शिक्षक समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाकर विद्यार्थियों को सही दिशा प्रदान करते हैं। इन्हीं के प्रयासों से समाज प्रगति की ओर अग्रसर होता है और युवा वर्ग में सकारात्मक सोच का विकास होता है। यह बात शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार अनूपपुर में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। इस अवसर पर कलेक्टर ने सितंबर 2024 से अगस्त 2025 की अवधि में सेवानिवृत्त हुए लगभग 72 शिक्षकों को शाल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
कलेक्टर ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपना संपूर्ण जीवन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में समर्पित किया है, ऐसे शिक्षकों को मेरा नमन है। जिन्होंने विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अनूपपुर जनजातीय जिला है, इसके बावजूद यहां का शिक्षा स्तर उल्लेखनीय रूप से बेहतर है। कलेक्टर ने बताया कि शिक्षकों के सराहनीय योगदान और सतत परिश्रम के परिणामस्वरूप इस वर्ष कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम अपेक्षा से भी अधिक उत्कृष्ट रहा है, जो शिक्षकों की मेहनत एवं सकारात्मक सोच का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
शिक्षक समाज के मार्गदर्शक और राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव- सीईओ
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने कहा कि शिक्षक समाज के मार्गदर्शक और राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव होते हैं। शिक्षकों के बिना ज्ञान, संस्कार और प्रगति की कल्पना संभव नहीं है। एक शिक्षक केवल पाठ्यक्रम ही नहीं पढ़ाता, बल्कि वह विद्यार्थियों में अनुशासन, नैतिकता और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करता है। अनूपपुर जैसे जनजातीय जिले में शिक्षा का स्तर शिक्षकों की मेहनत और समर्पण से ही निरंतर ऊँचाइयों को छू रहा है। उन्होंने सभी शिक्षकों को समाज के सच्चे प्रेरणास्रोत बताते हुए शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर ने सितंबर 2024 से अगस्त 2025 की अवधि में सेवानिवृत्त हुए लगभग 72 शिक्षकों को शाल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान करना उनके लिए अत्यंत गौरव और सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने ज्ञान, परिश्रम और समर्पण से समाज और राष्ट्र को दिशा प्रदान करते हैं। सेवानिवृत्त शिक्षक अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में समर्पित कर समाज को अमूल्य योगदान देते हैं। ऐसे में उनका सम्मान सम्पूर्ण समाज के लिए प्रेरणास्पद है।
कार्यक्रम में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सरिता नायक, मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष संजय निगम, शिलबंत तिवारी, अनिल सिंह, डॉ.नरेंद्र पटेल सहित जिले के अन्य अधिकारी एवं शिक्षक गण उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
कहीं आप भी` सब्जी के साथ निगल तो नहीं रहे धीमा जहर? केमिकल से ताजी दिखने वाली सब्जी की जानिए असली सच्चाई
अब मत कहना` कि मौत किसी को बता कर नहीं आती क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश
अंडा शाकाहारी है` या मांसाहारी उठ गया है इस रहस्य से पर्दा वैज्ञानिकों ने खुद दिया है ये जवाब
यदि आप ढूंढ` रहे है सिर्फ 5 दिन में 5 Kg वजन कम करने की जादुई जड़ी-बूटी तो ये पोस्ट आपके लिए वरदान साबित होगी, जरूर पढ़े
एक चम्मच कपूर` का तेल जो आपकी सेहत से जुड़े कई रोगों को देगा अलविदा पढ़ें खास तरीके और लाभ