होनहार प्रतिभाओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मिलेगा अवसर : मंत्री पटेल
भोपाल, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गुरुवार को भोपाल की चिकलोद रोड पर स्थित आरएनटीयू में श्रमिकों के लिए आयोजित खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि Madhya Pradesh श्रम कल्याण मंडल भोपाल द्वारा श्रमिकों की प्रतिभाओं को अवसर देने के लिए प्रतिवर्ष संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. मंत्री पटेल ने कहा कि इस प्रतियोगिता के विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी अवसर दिया जाएगा.
मंत्री पटेल ने बताया कि भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग की श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न संस्थाओं से आए 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया. समूह खेलों में कबड्डी, वॉलीबाल, रस्साकशी प्रतियोगिताएं तथा एथलेटिक्स में विभिन्न दौड़, गोला, तवा, भाला फेंक एवं कैरम शामिल हैं. इसी प्रकार महिला वर्ग के लिए 100 एवं 200 मीटर दौड़, कबड्डी एवं रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
उन्होंने कहा कि टीम गेम में विजेता उपविजेता एवं एथलेटिक्स में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. इस आयोजन में कुलदीप सिंह गुर्जर महामंत्री Indian मजदूर संघ एवं कल्याण आयुक्त बसंत कुर्रे भी उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
इंदौरः मेयर इन कौंसिल की बैठक संपन्न
किडनी फेल हो या लिवर पूरी` तरह बैठ गया हो अस्थमा से लेकर किडनी फेल तक सिर्फ 7 दिन में असर दिखाएगी ये हरी जड़ी डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान
भारत में यहां सिंदूर नहीं लगा` सकती सुहागिन महिला कुर्सी पर बैठना भी है मना जानें क्या है वजह?
एक ओर नीले ड्रम में पति` की लाशः मकान मालिक के बेटे से संबंध, ऐसे खुला राज
दुनिया का सबसे महंगा पर्स` लेकर` घूमती हैं नीता अंबानी, सांप की स्किन से होता है तैयार, जानें कीमत