जयपुर, 20 अप्रैल . राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के अधीक्षण अभियंता अशोक जांगिड़ के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. रविवार सुबह शुरू हुई छापेमारी जयपुर, कोटपूतली, अजमेर, टोंक, उदयपुर और बांसवाड़ा सहित 6 जिलों के 19 ठिकानों पर की जा रही है.
एसीबी के अनुसार अशोक जांगिड़ ने सरकारी सेवा में रहते हुए अपनी ज्ञात आय से 161 प्रतिशत अधिक, लगभग 11.50 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की है. इसके प्रमाण मिलने पर ब्यूरो ने एक साथ दो दर्जन से अधिक टीमों को कार्रवाई में लगाया, जिसमें 250 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. जांच में पता चला कि अशोक जांगिड़, उनकी पत्नी सुनीता शर्मा और पुत्र निखिल जांगिड़ के नाम पर कुल 54 अचल संपत्तियां दर्ज हैं. इनमें जयपुर, पावटा (कोटपूतली), श्रीमाधोपुर, मौजमाबाद, उदयपुर, अजमेर, मालपुरा और श्रीमोहनगढ़ (जैसलमेर) जैसे शहरों में स्थित मकान, दुकानें, फार्महाउस, खनिज लीज और व्यावसायिक भूखंड शामिल हैं.
जांच में सामने आया कि निखिल जांगिड़ के नाम पर विभिन्न स्थानों पर 5 खनिज लीज हैं. उनके द्वारा संचालित फर्म UN MINERALS के तहत उदयपुर जिले में खनन कार्य किया जा रहा है. इन लीजों पर क्रेशर, पोकलेन, एलएण्डटी मशीन, ब्लास्टिंग मशीन, डम्पर जैसे भारी उपकरणों में करोड़ों रुपये निवेश किए गए हैं.
परिवार के नाम कुल 22 बैंक खातों का पता चला है, जिनमें लगभग 21 लाख रुपये की राशि पाई गई है. वहीं, बच्चों की शिक्षा, कोचिंग और उच्च अध्ययन पर करीब 30 लाख रुपये का खर्च किया गया है. जिन स्थानों पर सर्च ऑपरेशन जारी है, उनमें जयपुर का गुलमोहर लेन स्थित मकान, बनीपार्क व बिंदायका की दुकानें, पावटा स्थित निवास व फार्महाउस, बुचारा व श्रीमाधोपुर की खनिज लीज, उदयपुर की UN MINERALS फर्म, अजमेर व मालपुरा के खनिज पट्टे और बांसवाड़ा स्थित कार्यालय व निवास शामिल हैं. साथ ही खनिज विभाग और उप पंजीयक कार्यालयों से भी संबंधित रिकॉर्ड जब्त किए जा रहे हैं. एसीबी की यह कार्रवाई फिलहाल जारी है और आगे और खुलासों की संभावना जताई जा रही है.
—————
/ रोहित
You may also like
8 में से 6 मैच हारने के बाद अब राजस्थान रॉयल्स (RR) कैसे IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचेगी?
श्रीकृष्ण ने पहले ही कर दी थी कलयुग में होने वाली इन 5 बातों की भविष्यवाणी. अब हो रही है सत्य साबित ∘∘
जिन वेश्या से नफरत करता है समाज, उन्हीं के पैसों से मां दुर्गा की बनाई जाती है मूर्ति. अद्भुत परंपरा जानकर रह जाएंगे दंग ∘∘
केला खाने के यह 6 फायदे जानकर आश्चर्य होगा आपको, एक बार जरूर पढ़ें
ससुर ने रात भर अपनी बहू के साथ किया हलाला. मुस्लिम महिला हो गईं परेशान. वीडियो में दे डाली ये धमकी ∘∘