Next Story
Newszop

दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपित 13 साल बाद बिहार के मधेपुरा से गिरफ्तार

Send Push

नई दिल्ली, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण-पूर्वी जिले के शाहीन बाग पुलिस ने साल 2012 के दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपित ललन कुमार को बिहार के मधेपुरा से गिरफ्तार किया है। बिहार के मधेपुरा के मौरा झरखा गांव का रहने वाला ललन पिछले 13 वर्षों से फरार चल रहा था और उसपर एक लाख रुपये का इनाम था। इस दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अलग-अलग राज्यों में छिपता रहा। उसने मोबाइल फोन और सोशल मीडिया से भी दूरी बनाए रखी। गिरफ्तारी के बाद उसे बिहार की अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया जा रहा है।

दक्षिण-पूर्वी जिलेके पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि 31 जुलाई 2012 को पुल प्रह्लादपुर इलाके में चालक शमीम और सहायक शेरे के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। बाद में शमीम का शव हरियाणा के पलवल और शेरे का शव उत्तर प्रदेश के मथुरा बरामद हुआ। वारदात में इस्तेमाल ट्रक प्रयागराज से जब्त किया गया। वारदात में शामिल आरोपित सुनील उर्फ रोहित उर्फ तहनिया और शत्रुघ्न पहले ही पकड़े जा चुके थे लेकिन मुख्य आरोपित ललन कुमार फरार हो गया। अदालत ने 10 दिसम्बर 2012 को उसे भगोड़ा घोषित कर दिया।

पुलिस का दावा है कि आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन वर्षों में 20 हजार किलोमीटर से ज्यादा दूरी की यात्रा की। इस दौरान सात राज्यों दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और झारखंड में छापेमारी की। 500 से ज्यादा कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स का विश्लेषण किया और 1000 से अधिक लोगों से पूछताछ की। अंततः 4 सितम्बर 2025 को बिहार के मधेपुरा के शंकरपुर से ललन कुमार को गिरफ्तार किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Loving Newspoint? Download the app now