जोधपुर, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran News). शहर के पास बनाड़ थाना क्षेत्र के खोखरिया गांव में मंगलवार रात सीकर पुलिस पर जानलेवा हमला हो गया. धोखाधड़ी प्रकरण में जांच और नोटिस देने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर दिया. हमले में एएसआई रंगलाल मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो सिपाही भी जख्मी हुए. सभी का उपचार एमडीएम अस्पताल में चल रहा है.
बनाड़ थानाधिकारी गंगाराम ने बताया कि सीकर जिले के उद्योग नगर थाने के एएसआई रंगलाल मीणा, सिपाही राजेश सहित पांच लोग आरोपी नरपतराम माली को नोटिस देने जोधपुर के खोखरिया गांव पहुंचे थे. यहां आरोपी पक्ष पहले से तैयार था और बातचीत के बहाने पुलिस को बुला लिया गया था.
जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, आरोपी नरपतराम और उसके बेटों राजू, जितेंद्र और महेंद्र ने मिलकर लाठियों, डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. बचाव करने आए सिपाहियों पर भी वार किए गए. हमले में एएसआई रंगलाल के सिर पर गंभीर चोट आई, जबकि दोनों सिपाही भी घायल हुए.
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नरपतराम और उसके तीनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही एक अन्य आरोपी विजेश गहलोत को भी शांतिभंग में पकड़ा गया है. पुलिस ने आरोपियों पर हत्या प्रयास और राजकार्य में बाधा की धाराओं में केस दर्ज किया है.
आरोपियों से हमले में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी के प्रयास जारी हैं. वहीं, एएसआई रंगलाल मीणा और अन्य घायलों का इलाज एमडीएम अस्पताल में जारी है.
You may also like
जनता को गुमराह करने का राहुल गांधी का मंसूबा होगा नाकाम : अनिल राजभर
झारखंड हाईकोर्ट से दीपक प्रकाश को बड़ी राहत, राजद्रोह मामले में दर्ज एफआईआर रद्द
बिहार: भागलपुर में पीएमएमएसवाई से मत्स्य पालक की तकदीर बदली, मिनी फिश फीड मिलों से बने आत्मनिर्भर
उत्तराखंड : मलबे में दबा 18 घंटे बाद जिंदा निकला युवक
ट्रांसपेरेंट कपड़े पहन 90s की इस अदाकारा ने झरने के नीचे लगाई थी आग, Dawood Ibrahim भी हो गया था दीवाना