धर्मशाला, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अंतर्गत नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुये पुलिस थाना डमटाल के अधीन भदरोया में एक महिला नशा तस्कर सहित उसके दो बेटों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस दौरान नशा तस्करों के रिहायशी मकान में उनके कब्जे से 22.65 ग्रान चिट्टा बरामद किया है. इसके अलावा 4.70 लाख की नगद राशि और सोना तथा चांदी भी बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में बचनी देवी पत्नी स्व सतपाल निवासी गांव व डाकखाना भदरोया तहसील इन्दौरा जिला कांगड़ा तथा उसके दोनों बेटों लवजीत उर्फ लब्बा व करण को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई है.
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के रिहायशी मकान गांव भदरोया में छापामारी के दौरान 22.65 ग्राम हैरोईन/चिट्टा, नकद राशि 4,70,000 रुपये, 101.7 ग्राम सोने के आभूषण, 478 ग्राम चांदी के आभूषण व 1 डिजिटल भार मशीन बरामद करने में सफलता हासिल की है. जिस पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ अभियोग एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.
एसपी ने बताया कि उपरोक्त मामले की जांच के दौरान यह पाया गया है कि तीनों आरोपी अभ्यस्थ अपराधी हैं जिन पर पहले भी नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं.
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
उच्च शिक्षा के माध्यम से विश्व शांति को बढ़ावा देने के लिए जेजीयू को 'ग्लोबल एजुकेशन फॉर पीस' अवार्ड मिला
आपदा के बाद संकट में मसूरी का पर्यटन उद्योग, होटल-व्यापारी संघों ने सरकार से मांगी सहायता
Pakistan vs Sri Lanka Pitch Report, Asia Cup 2025: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, यहां पढ़िए अबू धाबी की पिच रिपोर्ट
चीन का के-वीज़ा क्या है और भारतीयों के लिए क्या ये एच-1बी वीज़ा की जगह ले सकेगा?
अपनी बेटी को गर्भवती करने वाला शैतान पिता जेल में, बोला- “गलती हो गई, माफ कर दो!”