हुगली, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के रिषड़ा निवासी सनी सिंह ने गुरुवार को अपने 40वें जन्मदिन को एक अनोखे तरीके से मनाया. उन्होंने पटना के गांधी मैदान स्थित रेड क्रॉस सोसायटी में अपना 70वां रक्तदान किया.
उल्लेखनीय है कि सनी सिंह अब तक 13 राज्यों के 23 जिलों में रक्तदान कर चुके हैं और अपने इस मानवीय कार्य के लिए उन्हें आठ राज्यों में “रक्तवीर सम्मान” से सम्मानित किया जा चुका है.
सनी का कहना है कि जन्मदिन केवल खुशियां मनाने का नहीं, बल्कि समाज के लिए कुछ करने का दिन होना चाहिए. अगर हमारे रक्त से किसी की जान बचती है, तो इससे बड़ा उत्सव कोई नहीं.
उनके इस प्रेरणादायक कदम ने युवाओं के बीच एक नई मिसाल कायम की है. स्थानीय लोग और समाजसेवी संस्थाएं सनी के इस कार्य की सराहना कर रही हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like

पेट्रोल डालकर युवक को जलाने की कोशिश

दीपावली पर बुंदेलखंड को वंदे भारत की सौगात देने पर पूर्व सांसद आर के पटेल ने जताया मोदी सरकार का आभार

चूहों की फौज घर में कर रही है उत्पात? पीसकर रख` दें इस फल के 2 छिलके, सूंघते ही गिरते-पड़ते रफू चक्कर हो जाएंगे सब

अच्छे समय के संकेत: जानें कैसे पहचानें शुभ लक्षण

होटल में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से कमरे में पहुंचते ही` किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम जो किसी ने सोचा भी न होगा




